मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) की ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) लगातार चर्चा में बनी हुई है। #BoycottLaalSinghChaddha ट्विटर पर ट्रेंडिंग टॉपिक में से एक है। सोशल मीडिया के कई यूजर्स फिल्म बायकॉट कारण की मांग करते दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में अब फिल्म अभिनेता अन्नू कपूर ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए चर्चा का बाजार गर्म कर दिया हैं।
हाल ही में अन्नू कपूर को अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हम दो हमारे बारह’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए स्पॉट किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने उनसे आमिर की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ से जुड़ा सवाल लिया कि इस फिल्म को बायकॉट करने की मांग उठ रही हैं। अन्नू ने अप्रत्याशित तरीके से प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘मैंने फिल्म नहीं देखी है? मुझे नहीं पता की वो कौन है? इस पर मैं क्या बोलू?’ अन्नू कपूर से जुड़ा यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें
आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में करीना कपूर (Kareena Kapoor) भी दिखाई देंगी।