मुंबई : अभिनेता (Actor) अंशुमन झा (Anshuman Jha) ने बुधवार को बताया कि वह इस साल अक्टूबर में अपनी मंगेतर (Fiancee) सिएरा विंटर्स (Sierra Winters) के साथ शादी कर लेंगे। निर्देशक दिबाकर बनर्जी की फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा’ में अपने अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले अंशुमन झा ने अपन एक बयान में बताया कि वह अक्टूबर महीने में अमेरिका में शादी करेंगे और इसके बाद मार्च 2023 में पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाज़ों से शादी के बंधन में बंधेंगे।
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह मुझे मेरी मां के आशीर्वाद की वजह से मिली हैं। हम पहले अमेरिका में और फिर भारतीय तौर तरीके से शादी करने को उत्साहित हैं।’ अंशुमन झा ने कहा, ‘सिएरा विंटर्स हमेशा से भारतीय रीति रिवाज़ों से शादी करना चाहती थीं और मेरी मां भी यही चाहती थीं।
यह भी पढ़ें
शादी के दोनों समारोह बेहद निजी होंगे, क्योंकि हम दोनों ऐसा ही चाहते हैं।’ अंशुमन झा और सिएरा विंटर्स ने 2020 में सगाई की थी। उनके इस खबर से फैंस काफी खुश हैं। (एजेंसी)