फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) के दीवाने हुए कई बड़े स्टार, फिल्म देखने के लिए की गुजारिश.
Lal Singh Chaddha (Photo Credit: Social Media)
नई दिल्ली :
आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) आखिरकार रिलीज हो चुकी है. एक्टर की फिल्म लंबे समय से खबरों में लगातार बनीं हुई थी. फिल्म का कुछ लोग सपोर्ट कर रहे थे. वहीं ज्यादातर लोगों ने एक्टर की फिल्म को बायकॉट किया था. अब एक्टर की फिल्म रिलीज हो गई हैं तो उनकी फिल्म को लेकर मिले जुले कमेंट्स सामने आ रहे हैं. फिल्म लाल सिंह चड्ढा को कई सोशल मीडियो यूजर्स देखने की सलाह दे रहे हैं. वहीं कुछ उसे बायकॉट करने की बात कह रहे हैं. फिल्म में बेबो के साथ आमिर की बेस्ट केमिस्ट्री देखने को मिली है. लोगों का कहना है कि इस फिल्म में एक्टर ने अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस दी है. इसके साथ ही कई सेलेब्स ने इस फिल्म को देखने के लिए लोगों से दर्ख्वास्त की है.
यही जानिए – फिल्म ‘रक्षाबंधन’ को लेकर भूमि पेडनेकर के छलके जज्बात, जरा सुनिए उनकी बात
आलिया भट्ट फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha)की तारीफ करते हुए ये कहती नजर आईं कि ‘बहुत ही खूबसूरत फिल्म है- ‘सिर्फ सिनेमा में जाकर देखिए लाल सिंह चड्ढा. आपको इसे मिस नहीं करना चाहिए’. इसके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने फिल्म को लेकर कहा, ‘क्या सुन्दर परफॉर्मेंस है !! पूरी टीम को बधाई #LaalSinghChaddha फिल्म देखकर बहुत अच्छा लगा !!’
बॉलीवुड के साथ – साथ कई खिलाड़ियों ने भी फिल्म की तारीफ की है, जिसमें से एक इरफान हैं, उन्होंने फिल्म पर रिएक्शन देते हुए कहा, ‘फिल्म देखने में मजा आया #LalSinghChaddha Lal आपको उनकी अच्छाई से प्यार हो जाएगा. आमिर खान ने हमेशा की तरह परफेक्शन के साथ किरदार को निभाया है. बहुत बढ़िया.’
संबंधित लेख
First Published : 11 Aug 2022, 02:58:51 PM