Cinema

Entertainment 5 Positive News: प्रियंका चोपड़ा से अंजलि अरोड़ा, पढ़िए 5 पॉजिटिव खबरें


Entertainment 5 Positive News: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) जब से मां बनी हैं, तब से ही फैंस उनकी नन्हीं परी का चेहरा देखने के लिए बेताब हैं. प्रियंका और निक जोनास (Nick Jonas) ने एक-दो बार बेटी को तो दिखाया लेकिन उसका चेहरा छिपा लिया. इस साल के शुरुआत में सेरोगेसी से पैदा हुई बच्ची के जन्म की जानकारी खुद प्रियंका ने सोशल मीडिया पर देकर फैंस को खुश कर दिया था, लेकिन चेहरा अभी तक नहीं दिखाया है. लेकिन ताजा तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर बेटी का चेहरा करीब-करीब दिखा ही दिया है. चलिए आप भी देखिए मिस मालती मैरी चोपड़ा जोनास (Malti Marie Chopra Jonas) की तस्वीर.

प्रियंका चोपड़ा की नन्हीं बेटी मालती मैरी भी हैं ‘देसी गर्ल’, एक्ट्रेस ने दिखाई क्लोज अप तस्वीर
देसी गर्ल के नाम से मशहूर बॉलीवुड-हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी समझती हैं कि फैंस उनकी बेटी मैरी मालती को देखने के लिए काफी बेकरार हैं. इसीलिए इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी बेटी की क्लोजअप फोटो शेयर की है, जो व्हाइट कलर की टीशर्ट पहने नजर आ रही है. मजे की बात है कि टीशर्ट पर ‘देसी गर्ल’ लिखा हुआ है.

आ गया ‘काचा बादाम’ फेम अंजलि अरोड़ा का नया गाना ‘सइयां दिल में आना रे’, आपने देखा VIDEO?
Anjali Arora New Song Release: सोशल मीडिया पर अपने रील्स के दम पर अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वालीं अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) का नया गाना ‘सइयां दिल में आना रे (Saiyyan Dil Mein Aana Re)’ रिलीज हो गया है. एक दिन पहले यूट्यूब पर सारेगामापा म्यूजिक द्वारा रिलीज किए गए इस गाने को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. महज 24 घंटे के अंदर इस गाने के वीडियो को 42 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

‘लाल सिंह चड्ढा’ की स्क्रीनिंग पर रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण से लेकर नागा चैतन्य जैसे सितारों ने बांधा समां, देखिए PICS
आमिर खान (Aamir Khan)-करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) स्टारर फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’( Laal Singh Chaddha) की स्पेशल स्क्रीनिंग पर बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की. आमिर-करीना जहां अपनी फैमिली के साथ नजर आए तो वहीं रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी भी पहुंचीं हुई थी.

Raksha Bandhan: स्पेशल स्क्रीनिंग में दिखा बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा, ब्लैक लहंगे में किलर लगीं भूमि पेडनेकर
Raksha Bandhan special screening: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ (Raksha Bandhan) आज 11 अगस्त को राखी के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म के रिलीज होने से पहले बीती रात को मुबंई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई. जहां बॉलीवुड सितारे का जमावड़ा देखा गया.

Raksha Bandhan 2022: बॉलीवुड सितारों ने मनाया खास अंदाज में राखी का त्यौहार,शेयर की दिलकश तस्वीरें, देखें
Raksha Bandhan 2022: बॉलीवुड सेलेब्स के लिए इस बार राखी का त्यौहार बेहद खास रहा. कंगना रनौत और फराह खान से लेकर रिद्धिमा कपूर और फरहान अख्तर अन्य तक ने अपने-अपने सोशल हैंडल से राखी की खास तस्वीरें शेयर की हैं. चलिए एक नजर डालते हैं किसने क्या लिखा और किस अंदाज में ‘रक्षा बंधन’ सेलिब्रेट किया.

Tags: Entertainment, Entertainment news.