Movie Review

Happy Birthday Johnny Lever | मुंबई की सड़कों पर कभी पेन बेचकर गुजारा करते थे जॉनी लीवर, आज है कॉमेडी के बेताज बादशाह | Navabharat (नवभारत)


Happy Birthday Johnny Lever

Photo – Instagram

मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) जॉनी लीवर (Johnny Lever) अपने कॉमेडी (Comedy) अंदाज के लिए जाने जाते हैं। फैंस उनकी फिल्में देखने के लिए काफी उत्साहित रहते है। जॉनी लीवर का जन्म 14 अगस्त, 1957 को आंध्र प्रदेश में एक तेलुगु ईसाई परिवार में हुआ था। अभिनेता आज अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं। एक्टर का पूरा नाम जॉन प्रकाश राव जानुमाला हैं। जिन्हें अभिनय की दुनिया में जॉनी लीवर के नाम से जाना जाता हैं। अभिनेता का पालन-पोषण मुंबई के धारावी के किंग्स सर्कल इलाके में हुआ।

वैसे जॉनी लीवर की मातृभाषा तेलुगु है, लेकिन इसके अलावा उन्हें हिंदी, अंग्रेजी, मराठी और तुलु भाषा का भी ज्ञान हैं। अभिनेता ने अपने 7वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण अपनी पढ़ाई छोड़ने का फैसला किया उन्होंने पैसे कमाने के लिए काम करना शुरू कर दिया जैसे मुंबई की सड़कों पर पेन बेचना, उस समय के कुछ मशहूर बॉलीवुड सितारों की नकल करना और बॉलीवुड सितारों के गानों पर डांस करना। बाद में वो हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी के एक समारोह में कुछ सीनियर ऑफिसर की नकल की, उस दिन कर्मचारियों ने एक नया नाम दिया और वह है जॉनी लीवर जिस नाम से वह मशहूर हो गए।

यह भी पढ़ें

एक्टर ने भी इसी नाम से अभिनय करने का फैसला किया। जॉनी लीवर ने साल 1984 में सुजाता लीवर से शादी की। जिससे उन्हें दो बच्चे जेमी और जेसी हैं। जॉनी लीवर अब तक 300 से अधिक फिल्मों में अपनी भूमिका निभा चुके हैं। जिसके लिए उन्हें कई पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। जॉनी लीवर ‘तेजाब’, ‘मुजरिम’, ‘चालबाज’, ‘काला बाजार’, ‘खिलाड़ी’, ‘इंसानियत के देवता’, ‘आंसू बने अंगारे’, ‘बाजीगर’, ‘औलाद के दुश्मन’, ‘कानून’, ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, ‘हकीकत’, ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘दीवाना मस्ताना’, ‘आंटी नंबर वन’, ‘दूल्हे राजा’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘लावारिस’, ‘बादशाह’, ‘हेल्लो ब्रदर’, ‘कुली नंबर 1’ और ‘हंगामा 2’ जैसी फिल्मों में अपनी शानदार भूमिका निभाई।