साउथ स्टार नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ने हाल ही में फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Naga Chaitanya debut with Laal Singh Chaddha) से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है. जिसके बाद अब कह रहे हैं कि वो कुछ ही दिनों में बॉलीवुड में अपने पांव पसारने की ताक में हैं.
नागा चैतन्य ने दिया ऐसा बयान (Photo Credit: Social Media)
नई दिल्ली:
साउथ स्टार नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ने हाल ही में फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Naga Chaitanya debut with Laal Singh Chaddha) से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है. हालांकि, उनकी ये फिल्म पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. लेकिन नागा को तो ब्रेक मिल चुका है. जिसके बाद अब उम्मीद लगाई जा रही है कि वो जल्द ही अन्य बॉलीवुड फिल्मों में दिखाई देंगे. लेकिन इससे पहले ही उन्होंने कुछ ऐसा बयान (Naga Chaitanya latest statement) दे डाला है. जिसे सुनने के बाद लोगों का कहना है कि नागा को बॉलीवुड में आए अभी चंद दिन हुए हैं और आते ही वो अपनी फिल्म के रीमेक में इतने बड़े बॉलीवुड स्टार को देखना चाहते हैं. तो क्या है पूरा मामला, आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं.
आपको बता दें कि एक इंटरव्यू से नागा का ये बयान (Naga Chaitanya interview) वायरल हो रहा है. जिस दौरान उनसे पूछा गया कि वो अपनी फिल्म के रीमेक में किस बॉलीवुड स्टार को देखना चाहेंगे. जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि वो फिल्म ‘मनम’ के हिंदी रीमेक में रणबीर कपूर को देखना चाहेंगे. इसी बयान पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. वहीं, इसके अलावा उन्होंने उन कलाकारों के बारे में भी बताया. जिनके साथ वो काम करने की इच्छा रखते हैं. जिस पर उन्होंने आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ का नाम लिया.
इसके अलावा उन्होंने इंडस्ट्री में अपने 13 साल (Naga Chaitanya on 13 years in industry) के सफर के बारे में भी बात की. जिसमें उन्होंने कहा, “यह बहुत अच्छा लगता है, यह एक अद्भुत यात्रा रही है. इस दौरान मैंने बहुत कुछ सीखा. मैं अभी जहां हूं, उसके अलावा मैं खुद को कहीं और नहीं देख सकता. इसलिए यह वास्तव में बहुत अच्छा है, क्योंकि मुझे लगता है कि मैंने सालों से प्रगति की है. मैं जो कर रहा था उसमें और ज्यादा डूब गया हूं. शायद पहले आप जानते हों मैं इतनी सारी चीजों के बारे में स्पष्ट नहीं था. लेकिन सालों से इंडस्ट्री ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है. मुझे एक व्यक्ति और एक अभिनेता के रूप में स्पष्टता दी है. मैं बस चलते रहना चाहता हूं.”
संबंधित लेख
First Published : 15 Aug 2022, 08:48:03 PM