Cinema

खुशी कपूर ने ग्रीन-ब्लू ड्रेस में दिखाईं अपनी खूबसूरत अदाएं, क्या आपने देखीं PHOTOS?


खुशी की फोटो को लाइक करते हुए सुहाना ने लिखा, “वाह वाह”. जबकि उनकी बहन जाह्नवी ने लिखा, ‘एक्सक्यूज मी!!!!!!!”. इसके साथ ही आलिया कश्यप और अंशुला कपूर ने भी खुशी की फोटो को पसंद की हैं. सितारों के साथ फैंस भी खुशी को किलर, ब्यूटी, गॉर्जियस कहकर कमेंट कर रहे हैं. अदाकारा की पोस्ट पर अब तक 80 हजार से ज्यादा लोगों ने रिएक्ट किया है. (Photo @khushi05k/Instagram)