Cinema

Entertainment TOP-5: राजू श्रीवास्तव की सेहत गंभीर, तापसी पन्नू ने की ‘दोबारा’ को बॉयकट करने की अपील


राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) को 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ा था. कॉमेडियन का दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा है. राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर नई जानकारी सामने आई है. एक्टर के दोस्त और कॉमेडियन सुनील पाल ने राजू श्रीवास्तव की बिगड़ती सेहत के बारे में ताजा जानकारी दी है. (पढ़ें पूरी खबर)

सोशल मीडिया पर इन दिनों बॉलीवुड फिल्मों और सितारों के बायकॉट का चलन बना हुआ है. फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षा बंधन’ इसकी भुक्तभोगी हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर लोग बायकॉट करने की मांग करते दिखे थे. अब इस बायकॉट ट्रेंड का शिकार अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित फिल्म ‘दोबारा’ (Dobaaraa) बनती नजर आ रही है, जिसमें तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) लीड रोल में हैं. (पढ़ें पूरी खबर)

आर माधवन (R Madhavan) को ‘रॉकेट्री’ बनाने में लगभग 6 साल का समय लगा. उन्होंने इस फिल्म के जरिये पहली बार निर्देशन में हाथ आजमाया. उन्होंने फिल्म को लिखने में भी काफी मेहनत की थी. एक्टर की मेहनत पर्दे पर भी नजर आई. यही वजह है कि फिल्म की खूब सराहना हुई. (पढ़ें पूरी खबर)

आमिर खान ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) के जरिये करीब 4 साल बाद पर्दे पर वापसी की है, पर उन्हें दर्शकों से जैसे स्वागत की उम्मीद थी, उसके बिल्कुल विपरीत हुआ. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई. फिल्म को क्रिटिक्स ने सराहा जरूर है, पर लोग उससे प्रभावित होकर फिल्म देखने के लिए सिनेमाघर नहीं पहुंचे. (पढ़ें पूरी खबर)

डिज्‍नी प्‍लस हॉटस्टार पर कॉफी विद करण सीजन 7 (Koffee with Karan 7) के लेटेस्‍ट एपिसोड में व‍िक्‍की कौशल (Vicky Kaushal) और स‍िद्धार्थ मल्‍होत्रा (Sidharth Malhotra) नजर आए. व‍िक्‍की और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी की ड‍िटेल्‍स अभी तक लोगों के सामने कम ही आई हैं. राजस्‍थान के सवाई माधोपुर में हुई इस शादी की कई खबरें सामने आईं लेकिन असल में इस शादी में अंदर क्‍या हो रहा था, इस बात का खुलासा खुद व‍िक्‍की ने इस शो में क‍िया. (पढ़ें पूरी खबर)

Tags: Entertainment, Entertainment news.