Cinema

Chiranjeevi की फिल्म ‘Bhola Shankar’ अगले साल होगी रिलीज,फैंस हुए खुश


साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी को तो सब जानते हैं. उन्होंने अपनी जिंदगी में कई सारी हिट फिल्में दी है. साथ ही अब सुनने में आ रहा है की मेगास्टार की मच अवेटेड एक्शन-एंटरटेनर फिल्म ‘भोला शंकर’ 14 अप्रैल, 2023 को स्क्रीन पर आने के लिए बिल्कुल तैयार है.

News Nation Bureau | Edited By : Apoorv Srivastava | Updated on: 23 Aug 2022, 11:37:06 AM

bhola shankar

Bhola Shankar (Photo Credit: Social Media)

New Delhi:  

साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) को तो सब जानते हैं. उन्होंने अपनी जिंदगी में कई सारी हिट फिल्में दी है. साथ ही अब सुनने में आ रहा है की मेगास्टार की मच अवेटेड एक्शन-एंटरटेनर फिल्म ‘भोला शंकर’ (Bhola Shankar) 14 अप्रैल, 2023 को स्क्रीन पर आने के लिए बिल्कुल तैयार है. बता दें की फिल्म के मेकर्स ने रविवार को चिरंजीवी (Chiranjeevi) के 67 वें जन्मदिन के एक दिन पहले इसकी घोशणा की थी.  चिरंजीवी के फैंस भी उन्हें इस फिल्म में देखने के लिए बेहद एक्साईटेड हैं. मेगास्टार चिरंजीवी का जन्म 22 अगस्त 1955 को हुआ था.

आपको बता दें की, ट्विटर यूनिट ने फिल्म की टाइमलाइन पर ट्वीट किया: “भारतीय सिनेमा मेगास्टार चिरंजीवी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. ‘भोला शंकर’ 14 अप्रैल 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में आ रही है.” बता दें की मेगास्टार चिरंजीवी का जन्म 22 अगस्त 1955 को हुआ था.

माना जा रहा है की चिरंजीवी (Chiranjeevi) की ये फिल्म अजीत (Ajeet), श्रुति हासन (Shruti Hasan) और लक्ष्मी मेनन (Lakshami Menon) स्टारर तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘वेदालम’ (Vedalam) की रीमेक है, सूत्रों का कहना है कि चिरंजीवी की फिल्म ‘भोला शंकर’ (Bhola Shankar) के मेकर मेहर रमेश (Meher Ramnesh) ने स्क्रिप्ट में  तेलुगु दर्शकों के लिए छोटे-मोटे बदलाव किए हैं. 

यह भी पढें – Alia Bhatt को भी हो गया ‘घमंड’! इस हरकत पर लोगों ने लगा डाली क्लास

दरअसल, आपको बता दें की, चिरंजीवी की ‘भोला शंकर’ (Bhola Shankar) में, कीर्ति सुरेश (Keerti Suresh) एक्ट्रेस लक्ष्मी मेनन (Lakshmi Menon) के किरदार को दोहरा रही हैं और तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) श्रुति हासन (Shruti Hasan) की जगह ले रही हैं. यह एक्शन फिल्म एक भाई और एक बहन के बीच के बंधन को दर्शाती है. मेगास्टार चिरंजीवी स्टारर इस फिल्म की शूटिंग 11 नवंबर, 2021 को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में उचित पूजा के साथ शुरू की गई थी. 





संबंधित लेख

First Published : 23 Aug 2022, 11:37:06 AM



For all the Latest Entertainment News, Bollywood News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.