Cinema

Anupam Kher | अचानक बेटे अनुपम खेर को देखकर भावुक हुई मां, डांटते हुए कहा- बेवकूफ लड़का और बदतमीज | Navabharat (नवभारत)


Anupam Kher

Photo – Instagram

मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) अनुपम खेर (Anupam Kher) अपने सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो अक्सर अपने पर्सनल लाइफ से लेकर अपने प्रोफेशनल लाइफ तक की जुड़ी बातों को अपने सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों के साथ शेयर करते रहते है। अभिनेता इस वक्त शिमला में है। वो अपनी मां दुलारी से मिलने के लिए अपने शिमला वाले घर पर गए हैं। अनुपम खेर तीन महीनों के बाद बिना बताए अपनी मां से मिलने गए है। उन्होंने अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए ऐसा किया हैं।

हालांकि, उनके भाई राजू खेर को उनके घर आने के बारे में मालूम था, वहीं अचानक बेटे अनुपम खेर को अपने सामने देखकर दुलारी इमोशनल हो गई और वो अनुपम खेर को गले से लगा ली। अभिनेता ने अपने इस मुलाकात की तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया हैं। वीडियो में उनकी मां इमोशनल होकर उन्हें बेवकूफ लड़का और बदतमीज बोलती नजर आ रहीं है। अनुपम खेर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘दुलारी इज बैक: आज मुंबई से शिमला आया तीन महीने बाद मां से मिलने। उन्हें बताया नहीं था।

यह भी पढ़ें

मेरे सरप्राइज देने की कोशिश मां को ज्यादा अच्छी नहीं लगी। शी गॉट वेरी इमोशनल पर मुझे ‘बेवकूफ लड़का’ और ‘बदतमीज’ बोलने से नहीं चूकी! बहुत अच्छा लगा दुलारी को मिलके और गले लगाके। मां, मां ही होती है!’ अब उनके इस वीडियो को देखकर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी लाइक करते हुए अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। उनके इस वीडियो को अब तक 39 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं।