Cinema

Exclusive Interview | सलमान खान को मेरा काम पसंद आना मेरे लिए बड़ी बात है: एलनाज नौरोजी | Navabharat (नवभारत)


एलनाज नौरोजी (Photo Credits: Instagram)

एलनाज नौरोजी (Photo Credits: Instagram)

एक्टिंग और मॉडलिंग के जरिए सबका दिल जीतने के बाद एलनाज नौरोजी ने गाना ‘ला ला लव’ के साथ म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा है.

मुंबई: एक्टिंग और मॉडलिंग के जरिए सबका दिल जीतने के बाद एलनाज नौरोजी ने अपने गीत ‘ला ला लव’ के साथ म्यूजिक जगत में धूम मचा दी है. इस गाने को देखकर सुपरस्टार सलमान भी एलनाज पर फिदा हो गए है. नवभारत संवादाता पूजा मिश्रा संग खास बातचीत में अभिनेत्री ने गाने से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें शेयर की हैं.

  • गाने को मिल रहे प्रतिक्रिया को लेकर कितनी उत्साहित हैं ?

इस गाने पर मैं 2 साल से मेहनत कर रही थी. अब रिलीज के बाद ऑडियंस सॉन्ग को जिस तरह से प्यार दे रही है उससे काफी ज्यादा खुश हूं. मैं अपने आप को बहुत भाग्यशाली मानती हूं की मेरी मेहनत रंग लायी और दर्शकों से मुझे बेशुमार प्यार मिल रहा है.

  • सलमान खान का सपोर्ट पाना आपके लिए कितना मायने रखता है?

यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है कि बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को मेरा गाना पसंद आया और इस बारे में उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी पोस्ट किया है.  यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मेरे पहले ही डेब्यू सॉन्ग को इस तरह का रिस्पांस मिला है.

  • बॉलीवुड में अपने संघर्ष के दिनों को किस प्रकार याद रखती हैं?

बॉलीवुड में अभी भी मेरा स्ट्रगलिंग दौर खत्म नहीं हुआ है. जिस मुकाम पर आप पहुंचना चाहते हो वहां पहुंचने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ती है लेकिन मैं खुश हूं की सिचुएशन अब पहले से बेहतर है और मुझे काफी सराहना भी मिल रही है.

  • गाने में अपने स्टाइल और लुक पर कितना काम करना पड़ा?

मेरे दिमाग में स्टाइलिंग को लेकर पहले से ही काफी आइडियाज था इसलिए मुझे इसे दर्शाने में ज्यादा मेहनत नहीं लगी. मेरा यह सपना था कि मैं अपने फर्स्ट सॉन्ग में काफी ग्लैमरस दिखूं और इस सपने को मैंने पूरा किया. 

  • सलमान के अलावा किस स्टार का कॉम्प्लीमेंट आपके लिए खास है?

सोशल मीडिया पर रैपर बादशाह ने एक स्टोरी पोस्ट कर मेरे गाने की खूब तारीफ की थी. वह मेरे दिल के काफी करीब है. बॉलीवुड ही नहीं बल्कि कुछ ऐसे सिंगर्स भी है जो दूसरी फिल्म इंडस्ट्री से है उन्होंने भी मेरे इस गाने की काफी सराहना की है.