मुंबई: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Comedian Raju Srivastava) की हालत बिगड़ती जा रही है। बुधवार यानी 10 अगस्त की सुबह वर्कआउट के दौरान वह ट्रेडमिल पर गिर पड़े। इस बार उन्हें तुरंत एम्स में भर्ती कराया गया। अब उनके फैंस दुआ कर रहे हैं लेकिन कुछ लोग राजू श्रीवास्तव की तबीयत को लेकर कुछ अफवाहें फैला रहे हैं। ऐसे में राजू के भाई दीपू श्रीवास्तव (Deepu Srivastava) इन अफवाहों को फैलाने वालों पर अपनी भड़ास निकाली। दीपू ने हाल ही में एक वीडियो शेयर कर राजू श्रीवास्तव की तबीयत के बारे में जानकारी दी।
दीपू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अफवाह फैलाने वालों के बारे में बात करते हुए कहा, ‘कुछ बेशर्म लोग हमसे बात किए बिना और बिना कोई जानकारी लिए सोशल मीडिया पर अफवाह फैला रहे हैं। देश के बेहतरीन डॉक्टर इस समय राजू श्रीवास्तव का इलाज कर रहे हैं। जल्द ही वे फिर से लोगों का मनोरंजन करने के लिए तैयार होंगे।’ आप भी देखें इस वीडियो को-
यह भी पढ़ें
बता दें, राजू श्रीवास्तव ने ‘मैंने प्यार किया’ और ‘बाजीगर’ फिल्मों में काम किया है। राजू ने ‘बिग बॉस 3’, ‘नच बलिए’ और ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में भी हिस्सा लिया था। राजू ने अपने करियर की शुरुआत स्टेज शो से की थी। राजू ने कई फिल्मों और धारावाहिकों में अभिनय किया। राजू की कॉमिक टाइमिंग और जोक्स दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं. राजू का बहुत बड़ा फैन बेस है। राजू सोशल मीडिया पर भी सक्रिय हैं।