सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और आनंद आहूजा ने शनिवार यानि आज के दिन अपने बच्चे का स्वागत किया है.
Sonam Kapoor (Photo Credit: Social Media)
नई दिल्ली :
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और आनंद आहूजा ने शनिवार यानि आज के दिन अपने बच्चे का स्वागत किया है. दरअसल, सोनम कपूर (Sonam Kapoor) मां बन गई हैं. उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. एक्ट्रेस के फैंस को इस दिन का बेसब्री से इंतज़ार था. ज़ाहिर है इस खबर से आहूजा परिवार और कपूर परिवार बहुत खुश है. इसके साथ ही सोनम कपूर की मां सुनीता कपूर ने जोड़े को बधाई देने वाले सेलेब्स के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अपनी खुशी लोगों से बाटी है, सोनम की इस खुशी में हर कोई शामिल हो रहा है. जिसमें से एक नीतू कपूर भी हैं, उन्होंने हाल ही में फिल्म जुगजुग जीयो में उनके पिता अनिल कपूर के साथ काम किया था.
यह भी जानिए – फिल्म Brahmastra के सफल होने के लिए इन सितारों ने बहाए खून पसीने और आंसू
आपको बता दें कि नीतू ने सुनीता और अनिल कपूर को दादा-दादी बनने पर बधाई दी है. इसके साथ ही सोनम (Sonam Kapoor) ने एक पोस्ट साझा करते हुए इस गुड न्यूज की जानकारी दी है, जिसमें लिखा है- 20.08.2022 को, हमने सिर और दिलों के साथ अपने खूबसूरत बच्चे का स्वागत किया है
इस यात्रा में हमारा समर्थन करने वाले सभी डॉक्टरों, नर्सों, दोस्तों और परिवार को धन्यवाद. यह केवल है शुरुआत लेकिन हम जानते हैं कि हमारा जीवन हमेशा के लिए बदल गया है- सोनम और आनंद उनका यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. उनके फैंस को लगातार बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं.
संबंधित लेख
First Published : 20 Aug 2022, 04:39:04 PM