Cinema

God Father Teaser: चिरंजीवी की ‘गॉड फादर’ के टीजर में हुई सलमान खान की धमाकेदार एंट्री


God Father Teaser: साउथ फिल्मों के मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गॉड फादर’ (God Father) का टीजर रिलीज किया जा चुका है. फिल्म का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. वहीं, फिल्म के टीजर में बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान की धांसू एंट्री देख फैंस काफी एक्सटाइटेड भी हो गए हैं.

फिल्म के टीजर में सलमान खान खास जगह दी गई है, जिससे साफ पता चलता है कि फिल्म में उनका अहम रोल होगा. वहीं, टीजर में बताया गया है कि फिल्म में चिरंजीवी गॉड फादर के रूप में नजर आने वाले हैं. एक मिनट 33 सेकंड के टीजर ने फैंस का दिल जीत लिया. बता दें, चिरंजीवी की ये फिल्म ‘लुसिफर’ (Licifer) का रीमेक है.

‘लुसिफर’ में एक्टर मोहनलाल (Mohanlal) में लीड रोल में थे, जो कि मलयालम में थी और अब तेलुगू में ‘गॉड फादर’ बनाई जा रही है. फिल्म ‘गॉड फादर’ को कन्नड़, तमिल और हिंदी में रिलीज किया जाएगा. इसमें सलमान खान और Britney संग एक स्पेशल गाना भी किया जाएगा. फिल्म ‘लुसिफर’ में पृथ्वीराज भी लीड रोल प्ले किया था. उन्होंने उसे डायरेक्ट भी किया था और अब सलमान खान भी वही रोल निभाते हुए मूवी में दिखाई देंगे.

इससे पहले इसके लिए राम चरण और अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) जैसे स्टार्स के नाम सामने आ रहे थे लेकिन, बाद में सलमान खान के साथ इसे फाइनल किया गया. इसमें भाईजान के लिए एक गाने का कैरेक्टर लेंथ थोड़ा बढ़ा दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में कई बदलाव और ऐड किए गए हैं.

इसके अलावा रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि चिरंजीवी की ‘गॉड फादर’ (Chiranjeevi God father) में माधवन विवेक ओबेरॉय का रोल प्ले करेंगे. नयनतारा (Nayanthara) छोटी बहन का रोल निभा रही हैं और सत्यदेव इसमें अहम भूमिका में दिखाई देने वाले हैं.

Tags: Chiranjeevi, Salman khan

Leave a Reply

Your email address will not be published.