पहली बार जब भूमिका को सलमान के साथ ‘तेरे नाम’ में देखा गया तो लगा कि लंबी पारी खेलने वाली एक्ट्रेस साबित होंगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. ऐसा नहीं था कि भूमिका को बॉलीवुड की फिल्मों में काम नहीं मिला बल्कि कई फिल्में की. जैसे अभिषेक बच्चन के साथ ‘रन’ में काम किया. इसके बाद ‘दिल ने जिसे अपना कहा’, ‘गांधी माई फादर’, ‘दिल जो भी कहे’, ‘सिलसिले’ जैसी फिल्मों में काम किया. (फोटो साभार:bhumika_chawla_t/Instagram)