Movies Releasing In September: सितंबर 2022 सिर्फ त्योहारों से ही नहीं, ढेरों जबरदस्त फिल्मों से भी भरा होने वाला है. जी हां, सितंबर 2022 में एक से बढ़कर एक बॉलीवुड फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं. इनमें वह फिल्में भी शामिल हैं, जिनका दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था. इन फिल्मों में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की ‘विक्रम-वेधा’ (Vikram Vedha) रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brhahmastra) तक कई फिल्में शामिल हैं. सितंबर में रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट में कौन-कौन सी फिल्में शामिल हैं, चलिए आपको बताते हैं.
ब्रह्मास्त्र (9 सितंबर)
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रिलीज होने वाली है. फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा मौनी रॉय, अमिताभ बच्चन और नागार्जुन भी अहम किरदार में हैं.
धोखा- राउंड डी कॉर्नर (23 सितंबर 2022)
आर माधवन, खुशाली कुमार, अपारशक्ति खुराना और दर्शन कुमार स्टारर ‘धोखा- राउंड डी कॉर्नर’ 23 सितंबर को रिलीज होगी. जो एक क्राइम एरिया के इर्द-गिर्द घूमती है. हाल ही में फिल्म टीजर जारी किया गया है, जिसे दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है.
विक्रम-वेधा (30 सितंबर 2022)
ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर एक्शन-थ्रिलर ‘विक्रम-वेधा’ 30 सितंबर को रिलीज होगी. फिल्म 2017 में आई तमिल फिल्म का रीमेक है. ये बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. लंबे समय से यह फिल्म चर्चा में है, जो अब आखिरकार रिलीज होने वाली है,
सिया (16 सितंबर 2022)
पूजा पांडे स्टारर ड्रामा फिल्म ‘सिया’ 16 सितंबर 2022 को रिलीज होगी. फिल्म एक छोटे शहर की लड़की की कहानी है, जो न्याय के लिए अपनी आवाज उठाती है और पितृसत्तात्मक समाज के खिलाफ लड़ाई लड़ती है. सिया का टीजर हाल ही में जारी किया गया, जिसे दर्शकों से खूब सराहना मिल रही है.
पोन्नियिन सेलवन-1 (30 सितंबर 2022)
साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार विक्रम, कार्तिक और ऐश्वर्या राय बच्चन की बहुप्रतीक्षित साउथ फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ (Ponniyin Selvan 1) 30 सितंबर को तमिल, कन्नड़, हिंदी और मलयालम भाषा में रिलीज होगी. फिल्म दो भागों में बनाई जा रही है. बीते दिनों, फिल्म के सभी पात्रों के लुक जारी किए गए और इसके बाद टीजर जारी किया गया. जिसके बाद फैंस के बीच फिल्म का इंतजार तेज हो गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bollywood, Bollywood movies, Brahmastra movie
FIRST PUBLISHED : August 21, 2022, 20:36 IST