Cinema

स्‍वरा भास्‍कर ने राहुल गांधी से की Bollywood की तुलना, कहा- यहां भी ‘पप्‍पूकरण’ हो रहा है…


बॉलीवुड (Bollywood) इन दिनों बुरे दौर से गुजर रहा है. बड़े-बड़े बजट की फिल्‍में बॉक्‍स ऑफ‍िस पर काम नहीं कर रही हैं और कई स‍ितारे अपने फेल‍ियर के लिए ‘सोचने’ की बात भी कह चुके हैं. इन द‍िनों ह‍िंदी की कई फिल्‍मों को लेकर ‘बायकॉट ट्रेंड’ (Boycott Trend) भी काफी सुर्खियों में बना हुआ है. ऐसे में एक्‍ट्रेस स्‍वरा भास्‍कर (Swara Bhaskar) ने ऐसे कुछ कारणों पर बात की है, ज‍िनकी वजह से बॉलीवुड में ये हालात पैदा हुए हैं. एक्‍ट्रेस ने कहा है कि सुशांत स‍िंह राजपूत (Sushant Singh Rajuput) की मौत ने इंडस्‍ट्री की एक बुरी इमेज लोगों के सामने रखी है. वहीं स्‍वरा भास्‍कर ने कहा कि ये वैसे ही हालात हैं, जैसे कांग्रेस लीडर राहुल गांधी के साथ हुए हैं.

बता दें कि आमिर खान की ‘लाल स‍िंह चड्ढा’ अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’ और तापसी पन्नू की ‘दोबारा’ जैसी फिल्‍मों को ट्व‍िटर पर ‘बायकॉट’ झेलना पड़ा और ये फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर भी बेहद ठंडी साब‍ित हुई हैं. ऐसे में एक ताजा इंटरव्‍यू में स्‍वरा ने न‍िर्देशक अनुराग कश्‍यप की बात से सहमति जताते हुए कहा कि देश में इस समय मंदी का माहौल है और लोगों के पास फिल्‍में देखने जैसी लग्‍जरी चीजों के लिए पैसा नहीं है. इसी बात को आगे बढ़ाते हुए स्‍वरा ने कहा कि ऐसा नहीं है कि बॉलीवुड की वजह से दर्शक स‍िनेमाघरों तक नहीं आ रहे हैं.

स्‍वरा ने बॉलीवुड के हालातों की तुलना कांग्रेस लीडर राहुल गांधी की स्‍थति से भी की कि उन्‍हें हर कोई ‘पप्‍पू’ कहने लगा. एक्‍ट्रेस ने कहा, ‘उन्‍हें हर कोई पप्‍पू कहने लगा, इसल‍िए धीरे-धीरे लोगों को इसपर यकीन होने लगा. जबकि मैं उनसे म‍िली हूं और वह बहुत ही होशियार इंसान हैं. बॉलीवुड के लिए भी ऐसा ही ‘पप्‍पूकरण’ क‍िया गया है.’

वहीं एक्‍ट्रेस ने इस इंटरव्‍यू में कहा है कि एक कारण ये भी है कि सुशांत की दुखद मृत्‍यू के बाद लोगों के सामने बॉलीवुड की एक काली तस्‍वीर तैयार की गई है. ‘लोगों को लगता है कि बॉलीवुड एक ऐसी जगह है जहां स‍िर्फ शराब, ड्रग्‍स और सेक्‍स ही होता है.’

Swara Bhasker, Swara Bhasker tweet, maharashtra politics crisis, maharashtra politics, Social Media, Viral Tweet, स्वरा भास्कर, स्वरा भास्कर ट्वीट, महाराष्ट्र राजनीति

स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं,. फोटो साभार-@reallyswara/Instagram

बता दें कि स्‍वरा भास्‍कर जल्‍द ही फिल्‍म ‘जहां चार यार’ में नजर आएंगी.

Tags: Rahul gandhi, Swara Bhaskar