Movie Review

Kapil Sharma | ‘The Kapil Sharma Show’ के नए सीजन में इस लुक में दिखेंगे कपिल शर्मा, देखें ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीर | Navabharat (नवभारत)


Kapil Sharma

Photo – Instagram

मुंबई : एक्टर (Actor) और कॉमेडियन (Comedian) कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ (Comedy Nights with Kapil) शो से लोगों में अपनी एक अच्छी पहचान बना चुके हैं, वहीं कपिल शर्मा का ‘द कपिल शर्मा शो’ का नया सीजन शुरू होने वाला हैं। जो सोनी टीवी पर ऑनएयर होगा। इसकी पूरी तैयारियां हो चुकी हैं। इस सीजन में अभिनेता एक नए लुक में नजर आने वाले हैं। उन्होंने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया है।

जिसकी तस्वीर कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस तस्वीर में कपिल शर्मा को पहचान पाना थोड़ा मुश्किल हैं। तस्वीर में कपिल शर्मा काफी हैंडसम लग रहे हैं। नए लुक, न्यू हेयर स्टाइल के साथ वो बेहद अट्रैक्टिव नजर आ रहे हैं। उनकी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर फैंस अपना सिर खुजला रहे हैं। तस्वीर में कपिल शर्मा ब्लैक टी-शर्ट और जींस में नजर आ रहे हैं। वो अपने टी-शर्ट के ऊपर व्हाइट कलर का ब्लेजर भी पहने दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने ब्लैक शूज और गॉगल्स से अपने लुक को कम्पलीट किया है।

यह भी पढ़ें

उनकी इन तस्वीर को देखकर प्रशंसकों की आंखें बड़ी तेजी से धोखा कहा रही हैं। कपिल शर्मा ने अपने कैप्शन में लिखा, ‘द कपिल शर्मा शो’ के नए सीजन में नया लुक’ उनकी इन तस्वीरों को उनके फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी लाइक और कमेंट करने से नहीं चूक रहे हैं। घंटों पहले शेयर की गई इस तस्वीर को अब तक चार लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं।