Cinema

Raju Srivastava Health Update | राजू श्रीवास्तव के सेहत में दिख रहा है सुधार, कम की गई एंटीबायोटिक की हैवी डोज | Navabharat (नवभारत)


File Pic

File Pic

मुंबई : फेमस (Famous) कॉमेडियन (Comedian) राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की क्रिटिकल कंडीशन के बाद अब उनके स्वास्थ को लेकर राहत की खबर सामने आ रही है। इतना ही नहीं अब उनपर दवाइयों का भी असर कारगर होता नजर आ रहा हैं। जिससे राजू श्रीवास्तव की सेहत में अब सुधार है, वहीं उनके भाई दीपू श्रीवास्तव ने भी शनिवार को जानकारी देते हुए बताया था कि राजू श्रीवास्तव का इंफेक्शन भी कम हो रहा है और उनके अच्छी सेहत के लिए परिवार वालों ने पूजा भी रखी थी। अब उनका ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल में है।

हालांकि, उनको दिए जा रहे ऑक्सीजन को अब 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है। उनका इलाज एम्स के सीनियर डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा हैं। डॉक्टर्स लगातार उनकी मॉनेटिरिंग कर रहे हैं। राजू श्रीवास्तव को पहले एंटीबायोटिक दवाइयों के हैवी डोज दिए जा रहे थे जिसे अब धीरे-धीरे कम किया जा रहा है। राजू श्रीवास्तव के बड़े भाई सीपी श्रीवास्तव ने भी उनके सेहत की जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली एम्स हॉस्पिटल की प्रो. एमवी पद्म, न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट की हेड को अचानक किसी काम के चलते कोलकाता जाना पड़ा था। जिन्हें राजू श्रीवास्तव की तबीतय बिगड़ने पर दिल्ली वापस बुला लिया गया।

यह भी पढ़ें

वहीं बीते शनिवार को राजू श्रीवास्तव का हाल लेने बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन एक्टर जॉनी लीवर और नरेंद्र बेदी भी एम्स हॉस्पिटल पहुंचे थे। जहां उन्होंने परिवार के लोगों से मिलकर राजू श्रीवास्तव के सेहत का जानकारी लिया और उनके जल्दी ठीक होने की कामना भी की। राजू श्रीवास्तव के सेहत में सुधार की खबरों को सुनकर उनके फैंस को भी राहत मिला हैं। प्रशंसक लगातार उनके अच्छे सेहत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं, वहीं राजू श्रीवास्तव के सेहत को लेकर कई अफवाहें भी सुनने को मिल रही है। जिसको लेकर उनके भाई दीपू श्रीवास्तव ने खूब खरी-खोटी भी सुनाई थी और कहा था कि अफवाहों पर ध्यान न दे और राजू श्रीवास्तव के अच्छी सेहत के लिए कामना करने की भी अपील की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.