मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) विद्युत जामवाल (Vidyut Jamwal) ने अपने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी है। उनकी अभिनीत फिल्म ‘खुदा हाफिज चैप्टर 2 अग्नि परीक्षा’ (Khuda Haafiz: Chapter 2 – Agni Pariksha) बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ये फिल्म 8 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, वहीं अब प्रशंसक इस फिल्म का आनंद ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर भी ले सकेंगे।
ये फिल्म 2 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर दस्तक देगी। इस खबर की जानकारी खुद विद्युत जामवाल ने अपने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म का पोस्टर शेयर कर दिया है। उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, ‘गवाह है कि एक बच्चे के लिए पिता का प्यार क्या कर सकता है। देखिए ‘खुदा हाफिज: चैप्टर 2 – अग्नि परीक्षा’ 2 सितंबर 2022 से, सिर्फ ZEE5 पर।’ बता दें कि इस फिल्म में विद्युत जामवाल के अलावा एक्ट्रेस शिवालिका ओबेरॉय, दिब्येंदु भट्टाचार्य, राजेश तैलंग, ऋद्धि शर्मा और शीबा चड्ढा भी अपने अहम भूमिका में है।
यह भी पढ़ें
फारुक कबीर द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक ने मिलकर पेनोर्मा स्टूडियोज के बैनर तले किया है। फैंस इस खबर को सुनकर फुले नहीं समा रहे हैं। वो इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्साहित है। प्रशंसक उनके इस पोस्ट को लाइक करते हुए अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।