Cinema

Abdul Ghaffar Nadiadwala Passed Away | फिल्म निर्माता अब्दुल गफ्फार नाडियाडवाला का दिल का दौरा पड़ने से निधन, 91 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा | Navabharat (नवभारत)


Abdul Ghaffar Nadiadwala Passed Away

Photo – Social Media

मुंबई : फिल्म निर्माता (Film Producer) अब्दुल गफ्फार नाडियाडवाला (Abdul Ghaffar Nadiadwala) का दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ने से सोमवार की सुबह निधन हो गया। वह 91 साल के थे। उनके पुत्र फिल्म निर्माता फिरोज नाडियाडवाला ने अपने पिता के निधन की सूचना दी। अब्दुल गफ्फार नाडियाडवाला का निधन ब्रीच कैंडी अस्पताल में देर रात 1:40 बजे हुआ।

फिरोज नाडियाडवाला ने एक बयान में कहा, ‘मेरे पिता श्री अब्दुल गफ्फार नाडियाडवाला का दिल का दौरा पड़ने से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में 22 अगस्त, 2022 को रात 1:40 बजे निधन हो गया। वह 91 साल के थे।’ अब्दुल गफ्फार नाडियाडवाला ने 1965 में बनी फिल्म ‘महाभारत’ से लेकर 2000 के दशक में बनी कॉमेडी फिल्मों ‘हेरा फेरी’ और ‘वेलकम’ तक 50 से ज्यादा हिन्दी फिल्मों का निर्माण किया है।

यह भी पढ़ें

उन्होंने अपनी ‘फिल्म प्रोडक्शन और मीडिया एंटरटेनमेंट’ कंपनी 1953 में शुरू की। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने उनके निधन पर शोक जताया है। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published.