Cinema

KRK on Boycott Bollywood | KRK ने ‘बायकॉट बॉलीवुड’ ट्रेंड का किया विरोध, इन फिल्मों को लेकर कह दी ये बात | Navabharat (नवभारत)


KRK on Boycott Bollywood

Photo – Social Media

मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) फिल्मों (Films) को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर बायकॉट (Boycott) का ट्रेंड चलाया जा रहा है। जिसके खिलाफ अब तक कई सेलेब्स सामने आ चुके हैं और वो इसका विरोध करते हुए इसे गलत भी बता चुके हैं, वहीं अब ‘बायकॉट बॉलीवुड’  ट्रेंड को केआरके उर्फ कमाल आर कुमार ने भी ना पसंद किया हैं। उन्होंने तो यह तक कह दिया कि वो इसका समर्थन नहीं करते।

केआरके ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्विट करते हुए ‘बायकॉट बॉलीवुड’ ट्रेंड को सपोर्ट न करने की बात कही साथ ही उन्होंने अपने इस ट्विट के जरिए रणबीर कपूर की फिल्मों पर तंज भी कसा है। केआरके ने ट्विट में लिखा, ‘मैं बॉयकॉट बॉलीवुड का समर्थन नहीं करता, लेकिन मैं नहीं चाहता कि बॉलीवुड ‘शमशेरा’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी बकवास फिल्मों का निर्माण करे।’ बता दें कि फिल्म ‘शमशेरा’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो चुकी है।

यह भी पढ़ें

इस फिल्म को दर्शकों का कुछ खास प्यार नहीं मिला, वहीं फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ 9 सितंबर 2022 को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म का निर्माण करण जौहर ने किया है। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर कपूर के साथ एक्ट्रेस आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन भी अपने अहम भूमिका में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.