Cinema

नताशा पूनावाला-करीना संग हैंगिन पोज देती दिखीं करिश्मा कपूर, फोटो शेयर कर करण जौहर बोले, ‘बेस्ट देने की कोशिश’


करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) भले ही आजकल फिल्मों से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराकर चर्चे में रहती हैं. करिश्मा अक्सर अपने सोशल हैंडल पर अपनी फैमिली-फ्रेंड्स के साथ बिताए गए पलों को शेयर कर वाहवाही बटोरती रहती हैं. इस बार भी उनके हालिया पोस्ट में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. नई तस्वीर में करिश्मा अपनी बहन एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) , करण जौहर ( Karan Johar), फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) और नताशा पूनावाला (Natasha Poonawalla) के साथ पोज देती हुई दिख रही हैं.

करिश्मा कपूर इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में हार्ट इमोजी और साइनिंग स्टार के साथ लिखा, “जस्ट हैंगिन. फोटो में करिश्मा से लेकर सभी सितारे परफेक्ट और स्टाइलिश आउटफिट में नजर आ रहे हैं.

Instagram Printshot

आपको बता दें कि करिश्मा के इस पोस्ट को करण जौहर ने अपना इंस्टाग्राम स्टोरी बनाया है. इसे पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “कैंडिड फोटो के लिए हम सब अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहे हैं (अफ़कोर्स गिरे)”

‘ब्राउन’ में नजर आएंगी करिश्मा
अब इन सितारों के काम की बात करें तो, करीना कपूर आने वाले दिनों में सुजॉय घोष की वेब शो ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ में विजय वर्मा और जयदीप अहलावत के साथ दिखाई देंगी. इसके अलावा वह डायरेक्टर हंसल मेहता की एक अनटाइल फिल्म की शूटिंग भी जल्द शुरू करेंगी. हालांकि अभी करीना ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर खबरों में है. इस फिल्म में वह आमिर खान के साथ नजर आई थी.

अब करण जौहर के बारे में बात करें तो, वह अपने चैट शो कॉफी विद करण को लेकर हर जगह छाए हुए हैं. इसके अलावा वह ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर बिजी हैं. इस फिल्म के जरिए वह 12 साल बाद निर्देशन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. करिश्मा की बात करें तो, की, तो अभिक बरुआ की किताब ‘सिटी ऑफ डेथ’ पर आधारित प्रोजेक्ट ‘ब्राउन’ में करिश्मा कपूर नजर आएंगी.

Tags: Karan johar, Kareena kapoor, Karishma Kapoor

Leave a Reply

Your email address will not be published.