नई दिल्ली:
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने कदम-कदम पर खुद को साबित किया है, इस बात से तो हर कोई वाकिफ है. लेकिन अब जबकि सोशल मीडिया पर बॉलीवुड स्टार्स और फिल्मों के खिलाफ लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है. इस बीच आलिया भट्ट (Brahmastra release date) भी कुछ ऐसा बयान (Alia Bhatt latest statement) दे बैठीं हैं. जिस चक्कर में उन्हें ‘घमंडी’ कहा जा रहा है. इतना ही नहीं, उनकी अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के खिलाफ भी बॉयकॉट ट्रेंड (Alia Bhatt brahmastra boycottt trend) शुरू हो गया है. लोगों ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया है. तो क्या है पूरा मामला, हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं.
दरअसल, हाल ही में आलिया ने इंटरव्यू (Alia Bhatt interview) के दौरान कहा कि ‘अगर आप मुझे पसंद नहीं करते हैं, तो मुझे मत देखिए’. एक्ट्रेस का इतना कहना नहीं और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा भड़क उठा. उन्होंने एक्ट्रेस के साथ-साथ उनकी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को भी लपेटे में ले लिया. सोशल मीडिया पर इस समय ‘आलिया भट्ट’, ‘बॉयकॉट ब्रह्मास्त्र मूवी’, ‘रणबीर’ ट्रेंड कर रहा है. इसके साथ ही लोगों ने उन्हें करीना कपूर खान (Alia Bhatt karrena kapoor khan 2.0) से भी कंपेयर करना शुरू कर दिया है. ऐसा इसलिए क्योंकि बीते दिनों करीना भी अपने एक इंटरव्यू में ये बोलती दिखाई दी थी कि ‘लोगों को कुछ चीजें इग्नोर करना सीखना चाहिए.’ जिसके बाद लोगों ने उनकी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को ही इग्नोर कर डाला. यहां देखें आलिया के बयान पर लोगों के रिएक्शन्स-
#AliaBhatt says “I can’t keep defending myself verbally. And if you don’t like me, don’t watch me”
Kareena Kapoor 2.0 😂 pic.twitter.com/VW3q9PYoHX
— Stranger (@amarDgreat) August 23, 2022
If You Don’t likke Me, Don’t Watch Me. Say Alia Bhatt During Promotion For #Brahmastra
Audiences Decide What They Will See. Not Shred of Humility.Arrogance. SSR Denied Basic Dignity
Shame On You #AliaBhatt. 😡#boycottbrahmastramovie❌#BoycottBollywood ❌#रेंडीबाज_बॉलीवुड ❌ pic.twitter.com/reOIulG6jy
— ℝ𝕒𝕞 𝕔𝕙𝕒𝕣𝕒𝕟 📿🚩🚩 (@Boss42265174) August 23, 2022
Alia Bhatt role model is definitely Kareena Khan, if you don’t like me, don’t watch me; let’s support her.#BoycottBollywood #Brahmastra #AliaBhatt pic.twitter.com/jh6p9oWXQ9
— सूरज 🇮🇳 (@AnIndianBoi) August 22, 2022
This kind of attitude is responsible for the failure of Bollywood
they are just an actor nothing more than that they need to understand this and also if we don’t watch their movie they are nothing #BoycottBollywood #AliaBhatt #BoycottBrahmastra pic.twitter.com/pjk8CPKaQG
— Bunny bun bunny (@bunnybunbunny08) August 22, 2022
Alia Bhatt : If u don’t like me don’t watch me I can’t help it
We will all fulfill her wish too
Let’s make #Brahmastra 500Cr FLOPBUSTER
We are just tickets buyers for them. They only need your money not you. #BoycottBrahmastra #BoycottBollywood#boycottbrahmastramovie pic.twitter.com/TkVeRS0Li1
— Nilam Sony 🇮🇳 (@Rahulanandsony) August 23, 2022
आपको बताते चलें कि आलिया की ये फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ 09 सितम्बर, 2022 (Brahmastra release date) को पर्दे पर रिलीज हुई थी. जिसमें एक्ट्रेस के साथ रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन लीड रोल (Brahmastra starcast) में होने वाले हैं. दर्शकों को अभी तक तो इस फिल्म का इंतजार था. लेकिन फिलहाल आलिया ने जिस तरह से बयान दिया है. उसे सुनने के बाद लग रहा है कि उनकी फिल्म का हाल भी ‘लाल सिंह चड्ढा’ जैसा होने वाला है. खैर, वो तो देखने वाली बात होगी.