Kiara Advani Education: बॉलीवुड और एक्टिंग में बचपन से दिलचस्पी होने के बावजूद कियारा आडवाणी ने अपनी पढ़ाई-लिखाई पर पूरा फोकस किया है. उन्होंने कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल (Cathedral and John Connon School), मुंबई से 12वीं तक की पढ़ाई की है. इसके बाद मुंबई के ही जय हिंद कॉलेज फॉर मास कम्युनिकेशन (Jai Hind College for Mass Communication) से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है.