Cinema

‘बॉयकॉट’ करने वालों को देख लेंगे Vijay Deverakonda, दिया ऐसा बयान


विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की फिल्म ‘लाइगर’ (Vijay Deverakonda Liger) की रिलीज को ज्यादा समय नहीं बचा है. लेकिन इससे पहले ही फिल्म का काफी विरोध हो रहा है. जिस पर हाल ही में विजय का रिएक्शन आया है.

News Nation Bureau | Edited By : Pallavi Tripathi | Updated on: 23 Aug 2022, 01:24:26 PM

vijay deverakonda

विजय देवरकोंडा ने लाइगर के बॉयकॉट पर कही ये बात (Photo Credit: Social Media)

नई दिल्ली:  

बॉलीवुड की फिल्मों और स्टार्स को लेकर लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है. जिसका असर सोशल मीडिया पर चल रहे बॉयकॉट ट्रेंड में देखने को मिल रहा है. इस लिस्ट में अब विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और उनकी फिल्म ‘लाइगर’ (Vijay Deverakonda Liger) का नाम भी शामिल हो गया है. जिसकी वजह उनका दिया गया बयान ही है. जिसमें उन्होंने आमिर खान का सपोर्ट कर डाला था. जिसके बाद उन्हें और उनकी फिल्म को लेकर लोगों के काफी नेगेटिव रिएक्शन्स देखने को मिले. इस बीच हाल ही में विजय ने अपनी फिल्म ‘लाइगर’ को लेकर चल रहे बॉयकॉट ट्रेंड (Vijay Deverakonda on liger boycott trend) पर बात की है.

विजय (Vijay Deverakonda latest statement) ने अपने बयान में कहा, “लाइगर के साथ हमें कुछ ड्रामे की उम्मीद थी… लेकिन हम लड़ेंगे. हमने इस फिल्म को बनाने में अपना दिल लगा दिया है. और मुझे विश्वास है कि मैं सही हूं. मुझे लगता है कि डर की कोई जगह नहीं है. जब मैं कुछ नहीं था, तब मुझमें डर नहीं था और अब जब मैंने कुछ हासिल कर लिया है, तो मुझे नहीं लगता कि अब भी किसी डर की जरूरत है. मां का आशीर्वाद है, लोगों का प्यार है, भगवान का हाथ है और आग है, कौन रोकेंगे, देख लेंगे!”

इसके अलावा विजय (Vijay Deverakonda on his struggle) ने अपने स्ट्रगल पर भी बात की. जिसमें उन्होंने कहा, “मेरा मानना ​​है कि जीवन ने मुझे एक लड़ाकू बनना सिखाया है. जब मैं छोटा था तो मुझे सम्मान और पैसे के लिए लड़ना पड़ा…बाद में मुझे इंडस्ट्री में अपनी जगह के लिए लड़ना पड़ा और यहां तक ​​कि काम पाने के लिए भी. हर फिल्म मेरे लिए एक कठिन लड़ाई की तरह थी. जब मैं अपनी पहली फिल्म कर रहा था, तो हमें कोई प्रोड्युसर नहीं मिला, इसलिए मैंने फिल्म मुफ्त में की, हमें प्रोडक्शन के खर्च को कवर करने के लिए पैसे जुटाने पड़े. उस समय मैं इंडस्ट्री में कोई नहीं था. जब मेरी तीसरी फिल्म अर्जुन रेड्डी रिलीज होने वाली थी, तो सिनेमाघरों में आने से पहले ही हमें विरोध का सामना करना पड़ा. लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और अब लोग मुझे मेरे काम की वजह से जानते हैं.” विजय को अपनी फिल्म पर काफी विश्वास है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि उनकी ये फिल्म पर्दे पर कैसा प्रदर्शन करती है.





संबंधित लेख

First Published : 23 Aug 2022, 11:57:18 AM




For all the Latest Entertainment News, Bollywood News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.




Leave a Reply

Your email address will not be published.