मुंबई : साउथ (South) के सुपरस्टार (Superstar) विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) की फिल्म ‘लाइगर’ 25 अगस्त यानी आज बड़े पर्दे पर उतर चुकी हैं। हालांकि, फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आ रही हैं। इस फिल्म से मिलाजुला रिव्यु मिल रहा है। वहीं अब पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में बनी इस फिल्म के ओटीटी रिलीज की भी तैयारी चल रही है। खबरों के मुताबिक इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने के लिए मेकर्स ने डील भी कर लिया है। हालांकि, ये डील कितने में हुई अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ‘लाइगर’ की ओटीटी डील डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ हुआ है, लेकिन इस फिल्म को ओटीटी पर देखने के लिए दर्शकों को अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा। नए नियमों के अनुसार ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज के 8 हफ्ते बाद यानी 2 महीने बाद ओटीटी पर रिलीज होगी। 125 करोड़ रुपये के बजट पर तैयार हुई ये फिल्म अगर बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं कर सकी तो ओटीटी ही एकमात्र सहारा है। इस फिल्म में विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे के अलावा एक्ट्रेस राम्या कृष्णन, मकरंद देशपांडे और रोनित रॉय भी अपने अहम भूमिका में हैं।
यह भी पढ़ें
फिल्म ‘लाइगर’ की कहानी एक स्ट्रीट फाइटर की है। जिसकी भूमिका विजय देवरकोंडा निभा रहे हैं। वो एक चायवाले के किरदार में हैं। उन्हें फ्री स्टाइल रेसलिंग में अपना नाम बनाना है। जिसमें उनकी मां हमेशा उनके साथ खड़ी रहती हैं। वहीं फिल्म में विजय को एक लड़की (अनन्या) से प्यार हो जाता है और यहीं से उनकी कहानी बदल जाती है।