हाइलाइट्स
शाहरुख खान का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
वायरल वीडियो में अपनी दिव्यांग फैन के साथ डांस करते दिखे शाहरुख खान
दिव्यांग फैन के साथ शाहरुख खान ने घुटनों पर बैठकर किया डांस
Shah Rukh Khan Video: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) सिर्फ बॉलीवुड पर ही नहीं, लाखों दिलों पर भी राज करते हैं. अपने फैंस के साथ शाहरुख अक्सर प्यार से पेश आते हैं और उनका यही अंदाज, उन्हें बॉलीवुड का ‘बादशाह’ बनाता है. शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ (Jawan) की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस बीच शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो देखकर शाहरुख खान के फैन भी इमोशनल हो गए हैं. वीडियो में किंग खान को अपनी एक दिव्यांग फीमेल फैन के साथ देखा जा सकता है.
वीडियो, सेलिब्रिटी रियेलिटी शो सारे गा मा पा लिटिल चैंप के मंच का है. जिसमें शाहरुख खान को अपनी एक फैन का सपना पूरा करते देखा जा सकता है. अभिनेता की ये फैन दिव्यांग है, लेकिन जैसे ही उसने अपने फेवरेट अभिनेता का गाना सुना स्टेज पर खुद को थिरकने से नहीं रोक पाई. शाहरुख की ये फैन बचपन से ही नहीं चल सकती है, जिसके चलते वह व्हीलचेयर पर नजर आ रही है.
शाहरुख खान का ये थ्रोबैक वीडियो निगार परवीन ने शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो शेयर करते हुए निगार ने कैप्शन में लिखा- ‘वह सिर्फ बॉलीवुड के ही किंग नही हैं, वह लाखों दिलों के भी किंग हैं. वह सिर्फ एक अच्छे स्टार ही नहीं, अच्छे पिता, पति और बेहतरीन इंसान भी हैं. मैं सच में शाहरुख खान से बहुत प्यार करती हूं. उनसे प्यार करने से आपको क्या रोक रहा है?’
He is not only the King of Bollywood but the King of millions of hearts ❤️
He is not just a Star but great Father, Husband and a Great Human.
I really love @iamsrk !
What’s stopping you from loving him ? pic.twitter.com/xIDMOzbg83— Nigar Parveen (@NigarNawab) August 26, 2022
इमोशनल कर देने वाला शाहरुख खान का यह वीडियो 2017 का है. जिसमें शाहरुख अपनी फैन के साथ ‘छैयां छैयां’ पर झूमकर डांस करते नजर आ रहे हैं. क्योंकि, शाहरुख खान की फैन चल नहीं सकती ऐसे में शाहरुख भी अपने घुटनों पर बैठ गए और अपनी इस प्यारी सी फैन के साथ झूमकर डांस किया. वीडियो के अंत में शाहरुख अपनी फैन को प्यार से गले लगा लेते हैं और बाद में उसके माता-पिता से भी मिलते हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘जवान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. वह ‘पठान’ में भी नजर आएंगे. जिसमें उनके साथ एक बार फिर दीपिका पादुकोण की जोड़ी जमेगी. जॉन अब्राहम भी इस फिल्म का अहम हिस्सा होंगे. इसके अलावा शाहरुख की ‘डंकी’ भी लाइन में है, जिसमें उनके साथ तापसी पन्नू दिखाई देंगी. शाहरुख खान की पिछली रिलीज फिल्म ‘जीरो’ थी, जो 2018 में रिलीज हुई थी. हालांकि, हाल ही में शाहरुख 2 फिल्मों में कैमियो करते नजर आ चुके हैं. ये फिल्में ‘रॉकेट्रीः द नांबी इफेक्ट’ और ‘लाल सिंह चड्ढा’ हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bollywood, Bollywood news, Shah rukh khan, Social Viral
FIRST PUBLISHED : August 26, 2022, 09:58 IST