Cinema

AR Rahman News | एआर रहमान ने सिद्धार्थ मल्होत्रा-तारा सुतारिया के ‘मसकली 2.0’ पर कसा तंज, बोले- ‘गाना बनाने में लगे थे 365 दिन लेकिन…’ | Navabharat (नवभारत)


एआर रहमान ने सिद्धार्थ मल्होत्रा-तारा सुतारिया के ‘मसकली 2.0’ पर कसा तंज, बोले- ‘गाना बनाने में लगे थे 365 दिन लेकिन…’

मुंबई: बॉलीवुड में इस समय रीमेक का बोल-बाला है। सीरियल हो, फिल्म हो या फिर गाने, हाल ही में कई रीमेक देखने को मिल रहे हैं। बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ​​और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) का रीमेक गाना ‘मसकली 2.0’ (Masakali 2.0) भी एक रीमेक है। मेकर्स ने हाल ही में इसे रिलीज किया था। इसी बीच संगीतकार एआर रहमान इस रीमेक पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एआर रहमान (AR Rahman) इस रीमेक से नाखुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की है।

एआर रहमान ने ट्वीट कर कहा, ‘कोई शार्ट कट नहीं है। ऐसा करने के लिए हमें रात को नींद भी नहीं आई। यह गीत बार-बार लिखा गया था। 200 से ज्यादा संगीतकारों ने 365 दिनों तक सोचा और संगीत बनाया जिसे कई पीढ़ियों तक सुना जा सकता है। फिल्म के अभिनेताओं, कोरियोग्राफरों और अभिनेताओं द्वारा समर्थित निर्देशकों, संगीतकारों और गीतकारों की एक टीम थी। ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद… एआर रहमान।’

यह भी पढ़ें

मूल गाना ‘मसकली’ साल 2009 में आई फिल्म ‘दिल्ली 6’ का है। इस फिल्म में अभिनेता अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे। इस गाने को एआर रहमान ने कंपोज किया था। गाने को प्रसून जोशी ने लिखा था और मोहित चौहान ने गाया था। इस गाने के नए वर्जन को तुलसी कुमार और सचेत टंडन ने गाया है और तनिष्क बागची ने कंपोज किया है। लेकिन अब इस गाने की जमकर आलोचना हो रही है।