Movie Review

100Percent Teaser Out | साजिद खान की अगली फिल्म ‘100%’ में नजर आएंगे जॉन अब्राहम, रितेश देशमुख | Navabharat (नवभारत)


100Percent Teaser Out

Photo – Instagram

मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता (Actor) जॉन अब्राहम (John Abraham), रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), अभिनेत्री नोरा फतेही और शहनाज़ गिल फिल्म निर्माता साजिद खान की अगली फिल्म ‘100%’ में नजर आएंगे। निर्माताओं ने सोमवार को यह जानकारी दी। ‘प्यार, शादी, परिवार’ के इर्द-गिर्द घूमती इस फिल्म का निर्माण टी-सीरीज के प्रमुख भूषण कुमार और अमर बुटाला कर रहे हैं।

प्रोडक्शन बैनर ने एक छोटा टीज़र वीडियो भी जारी किया। टी-सीरीज ने ट्वीट किया, ’70 प्रतिशत नहीं 80 प्रतिशत नहीं 90 प्रतिशत भी नहीं!! हम आपको कॉमेडी, एक्शन, संगीत और जासूसी से भरपूर कहानी में ‘100%’ मनोरंजन की गारंटी देते हैं। 2023 की दीवाली और धूमधाम से होगी।’

यह भी पढ़ें

फिल्म की शूटिंग साल 2023 में शुरू होने की संभावना है और इसे दीवाली पर रिलीज किया जाएगा। साजिद खान ने, इससे पहले ‘हे बेबी’ और ‘हाउसफुल’,’हाउसफुल-दो’ और 2014 में ‘हमशकल्स’ का निर्देशन किया था। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published.