Cinema

बचपन में Amitabh Bachchan की हालत थी खस्ता! इस वजह से…


अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) वैसे तो किसी-न-किसी वजह से चर्चा में बने ही रहते हैं. लेकिन फिलहाल वो अपने शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के चलते सुर्खियों में हैं. जिसमें उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है. जिस पर लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.

News Nation Bureau | Edited By : Pallavi Tripathi | Updated on: 30 Aug 2022, 01:13:44 PM

amitabh bachchan

अमिताभ बच्चन ने दिया ऐसा बयान (Photo Credit: Social Media)

नई दिल्ली:  

बॉलीवुड के बिग बी यानी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) वैसे तो किसी-न-किसी वजह से चर्चा में बने ही रहते हैं. लेकिन फिलहाल उनके सुर्खियों में रहने की वजह ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Amitabh Bachchan kaun banega crorepati) है. जिसमें आए दिन कुछ-न-कुछ मजेदार होता रहता है. जिसकी क्लिप्स (Amitabh Bachchan viral video) भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती हैं. इस बीच हाल ही में अमिताभ ने कुछ ऐसा कह दिया है. जिसके चलते वो सुर्खियों में छा गए हैं. वहीं, लोग तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. आज हम इसी पर बात करने वाले हैं. 

गौरतलब है कि लेटेस्ट एपिसोड में बिग बी के सामने हॉट सीट पर पूजा बोबड़े (Amitabh Bachchan Pooja Bobde) विराजमान हैं. इस दौरान सवाल-जवाब के सिलसिले के बीच थोड़ा मस्ती-मजाक भी देखने को मिला. इस एपिसोड की क्लिप भी इंटरनेट पर वायरल हो रही है. पूजा ने शेयर किया कि उन्हें बिग बी के सामने बैठने में डर लगता है. लेकिन फिर भी वो हिम्मत कर उनसे पूछती हैं कि उनका फेवरेट टीचर कौन था. जिस पर बिग बी (Amitabh Bachchan on his notorious childhood) जवाब देते हैं, “स्कूल में मेरी हालत खराब थी. मुझे क्लास से बाहर निकलने के लिए कहा जाता था और सजा मिलना आम बात थी. इसलिए मैं कभी भी किसी टीचर का पसंदीदा नहीं था और न ही मेरा कोई पसंदीदा था क्योंकि मैं कक्षा से बाहर रहता था.”

फिर पूजा उनसे पूछती हैं कि क्या उनका किसी टीचर पर क्रश था. इतने पर अमिताभ (Amitabh Bachchan funny reaction) चौंक जाते हैं और फिर जवाब देते हैं, “मुझे हर समय सजा मिलती थी. मेरा कोई पसंदीदा कैसे होगा? मैं किसी भी शिक्षक के साथ फ़्लर्ट करने की हिम्मत कैसे करूं? और अगर ऐसा होता तो भी मैं आपको नहीं बताने वाला.” अमिताभ बच्चन के इस बयान पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. 






संबंधित लेख

First Published : 30 Aug 2022, 01:13:44 PM




For all the Latest Entertainment News, Bollywood News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.