Cinema

Happy Birthday Chitrangada Singh: 46 की उम्र में भी बेमिसाल हैं चित्रांगदा सिंह, जन्मदिन पर जानिए खास बातें



Happy Birthday Chitrangada Singh: बॉलीवुड की ग्लैमरस और किलर अदाकारा चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh) आज अपना 46वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. बता दें कि चित्रांगदा भले ही उम्र में 46 के पड़ाव पर हैं लेकिन उनकी खूबसूरती और उनकी छरहरी काया देख कर लगता है कि वह अभी 25 की हैं. चलिए आज अकादारा के जन्मदिन पर एक नजर डालते हैं उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से संबंधित कुछ खास बातों पर….

Leave a Reply

Your email address will not be published.