Cinema

Bhool Bhulaiyaa 2 | कार्तिक आर्यन ने शेयर किया फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में रूह बाबा का कॉमिक बुक लुक, कहा- ये मेरे सभी लिटिल फैंस के लिए | Navabharat (नवभारत)


Bhool Bhulaiyaa 2

Photo – Instagram

मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की अभिनीत फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) प्रशंसकों को बेहद पसंद आई है। इस फिल्म में एक्टर रूह बाबा के किरदार में नजर आएं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी जोरदार कलेक्शन की हैं। वहीं अब अभिनेता ने अपने नन्हे फैंस को भी खुश कर दिया हैं। उन्होंने अपने लिटिल फैंस के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर किया हैं। ये तस्वीर उनकी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ का है। जो कॉमिक अवतार में नजर आ रहा हैं।

बता दें कि अभिनेता अपने नन्हे फैंस के लिए ये बड़ा कदम उठाते हुए उनके लिए फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ का कॉमिक बुक के लेकर आ रहे हैं। जिसका लुक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, ‘रूह बाबा और उनकी कहानियां अब आ गई है। कॉमिक्स की भूल भुलैया में यह मेरे सभी नन्हे प्रशंसकों के लिए है।’ कार्तिक आर्यन के इस खबर से फैंस काफी खुश हो उठे हैं। प्रशंसक उनके इस पोस्ट को लाइक करते हुए अभिनेता की प्रशंसा करते हुए उन्हें अपना प्यार दे रहे हैं साथ ही प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। उनके इस पोस्ट को अब तक साढ़े तीन लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें

बता दें कि इस कॉमिक बुक को डायमंड कॉमिक्स ने पब्लिश किया हैं। वहीं अगर हम बात करें कार्तिक आर्यन के वर्क फ्रंट कि तो अभिनेता इन दिनों फिल्म ‘शहजादा’ की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन रोहित धवन कर रहे हैं। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन एक्ट्रेस कृति सनोन के साथ नजर आएंगे।