Cinema

Vicky Kaushal-Katrina Kaif News | स्क्रीन पर पहली बार साथ नजर आएंगे विक्की कौशल-कैटरीना कैफ, शूटिंग की पूरी | Navabharat (नवभारत)


स्क्रीन पर पहली बार साथ नजर आएंगे विक्की कौशल-कैटरीना कैफ, शूटिंग की पूरी

मुंबई: पिछले साल अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने राजस्थान के ‘सिक्स सेंस फोर्ट’ में परिवार की मौजूदगी में धूम-धाम से शादी की थी। शादी से पहले विक्की और कैटरीना ने अपने  रिश्ते को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं की थी। नहीं अपने रिश्ते का स्वीकार किया था। दोनों कपल ने अपने शादी की खबर भी मीडिया से छुपाकर रखी थी। जब उनकी शादी हुई तब फैंस के साथ-साथ मीडिया भी हैरान थी। वैसे आपको बता दें, कैटरीना और विक्की बॉलीवुड के क्यूट कपल्स की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। खास बात यह है कि कैटरीना और विक्की की भले ही शादी हो चुकी हो लेकिन यह दोनों अभी तक स्क्रीन शेयर करते नजर नहीं आए हैं। अभी तक दोनों ने साथ में काम नहीं किया है। 

इसके बाद अब विक्की कौशल और अभिनेत्री कैटरीना कैफ से जुड़ी एक अहम खबर सामने आ रही है। यह दोनों बहुत जल्द साथ में काम करते दिखाई देंगे। जी हां, ‘इंडिया टुडे’ ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि ‘कैटरीना-विक्की एक साथ एक विज्ञापन में दिखाई देंगे। 29 अगस्त को ये दोनों इस कमर्शियल की शूटिंग के लिए महबूब स्टूडियो पहुंचे थे। शूटिंग पूरी होने के बाद अब बहुत जल्द ये कपल साथ में दिखाई देंगे। कहा जा रहा है कि कुछ ही दिनों में ये दोनों साथ में एक फिल्म करने वाले हैं।

यह भी पढ़ें

कैटरीना कैफ बॉलीवुड की एक लीडिंग एक्ट्रेस हैं। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में  ‘सूर्यवंशी’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘धूम 3’, ‘भारत’, ‘बैंग बैंग’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। उनकी बड़े बजट की फिल्म ‘टाइगर 3’ अगले साल रिलीज होने वाली है। विक्की कौशल ने फिल्म लव शव दे चिकन खुराना में एक छोटे से किरदार को निभाकर बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। विक्की ने 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘मसान’ में मुख्य भूमिका निभाई थी। उन्होंने ‘रमन राघव’, ‘राज़ी’, ‘संजू’, ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ और ‘सरदार उधम’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। उनकी फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ कुछ महीनों बाद रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.