बेंगलुरु : कर्नाटक सरकार (Karnataka Government) ने कन्नड़ फिल्म (Kannada Film) अभिनेता (Actor) किच्चा सुदीप (Kichha Sudeep) को अपनी ‘पुण्यकोटि दत्तू योजना’ (मवेशी गोद लेने संबंधी कार्यक्रम) के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। पशुपालन मंत्री प्रभु बी. चव्हाण ने शुक्रवार को सुदीप के जन्मदिन के अवसर पर एक ट्वीट में यह घोषणा की।
प्रभु बी. चव्हाण ने ट्वीट किया, ‘अभिनेता एवं निर्देशक किच्चा सुदीप को हमारे विभाग की पुण्यकोटि मवेशी गोद लेने की योजना को बढ़ावा देने और प्रचारित करने के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें
ಗೋಶಾಲೆಯಲ್ಲಿ ರಕ್ಷಿಸಲ್ಪಟ್ಟ ಅನಾಥ ಗೋವುಗಳ ಪಾಲನೆ – ಪೋಷಣೆಗೆ ನೆರವಾಗುವ ನಿಟ್ಟಿನಲ್ಲಿ ಜಾರಿಮಾಡಲಾದ ನಮ್ಮ ಸರ್ಕಾರದ ಮಹತ್ವಾಕಾಂಕ್ಷೆಯ “ಪುಣ್ಯಕೋಟಿ ಯೋಜನೆ”ಯ ರಾಯಭಾರಿಯಾದ ಸುಪ್ರಸಿದ್ಧ ನಟ, ಅಭಿನಯ ಚಕ್ರವರ್ತಿ ಶ್ರೀ ಕಿಚ್ಚ ಸುದೀಪ್ ಅವರಿಗೆ ಜನ್ಮದಿನದ ಹಾರ್ದಿಕ ಶುಭಾಶಯಗಳು. pic.twitter.com/uNkHetZOrV
— Prabhu Bhamla Chavan (@PrabhuChavanBJP) September 2, 2022
मैं उन्हें इसके लिए अपनी ओर से हार्दिक बधाई देता हूं।’ उन्होंने कहा कि अभिनेता ने इस योजना के लिए ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए कोई शुल्क नहीं लेने का फैसला किया है। (एजेंसी)