मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही (Nora Fatehi) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case) में अदाकारा से 8 घंटे तक पूछताछ हुई है। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से जुड़े मामले को लेकर नोरा फतेही से ये पूछताछ की थी। 200 करोड़ रुपये से ज्यादा धोखाधड़ी करने वाले मुख्य आरोपित सुकेश चंद्रशेखर ने नोरा को करोड़ो के गिफ्ट दिए थे। इस मामले में आर्थिक अपराध शाखा ने शुक्रवार को फिल्म अभिनेत्री नोरा को ऑफिस भुलाकर कई सवाल-जवाब किए थे।
यह भी पढ़ें
दिल्ली पुलिस की EOW (आर्थिक अपराध शाखा) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले को लेकर अभिनेत्री व डांसर नोरा फतेही से कल पूछताछ की।
(फाइल फोटो) pic.twitter.com/1TYI8rl1Lo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 3, 2022
नोरा से सुबह 11 बजे से पूछताछ शुरू हुई, जो आठ घंटे तक चली। नोरा से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन्हें दोबारा भी बुलाया जा सकता है। इस पूछताछ में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा किस तरह के सवाल जवाब किए इसकी जानकारी नहीं मिल पाई हैं।