Cinema

रणबीर कपूर के जन्मदिन पर मम्मी नीतू कपूर हुईं इमोशनल, ऋषि कपूर को याद करते हुए बेटे को बताया ‘शक्ति अस्त्र’


रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का 40वां जन्मदिन कई मायने में खास हैं. इसी साल उनकी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) से शादी हुई. अब पर्सनल फ्रंट पर एक कदम आगे बढ़ते हुए पापा बनने जा रहे हैं. वहीं फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में आलिया के साथ पहली बार स्क्रीन पर धमाल मचा रहे हैं. बतौर एक्टर रणबीर ने काफी सफलता हासिल कर ली है और फैमिली फ्रंट पर भी सफल हैं.  इसीलिए मम्मी नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने अपने बेटे के इस साल को माइलस्टोन बताते हुए उन्हें अपनी ताकत और बेस्ट फ्रेंड बताया. रणबीर के पापा ऋषि कपूर आज होते तो बेटे की सफलता पर गर्व महसूस कर रहे होते.

वेट्रेन एक्ट्रेस और रणबीर कपूर की मम्मी नीतू सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. लंबे समय बाद एक्टिंग की दुनिया में वापसी की है. नीतू फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में नजर आई थीं और टीवी शोज पर भी बतौर गेस्ट शिरकत करती हैं. नीतू हर मौके पर अपने पति और दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर को याद करना नहीं भूलती हैं. रणबीर के जन्मदिन पर भी ऋषि को याद करते हुए बेटे को जन्मदिन की बधाई दी.

नीतू कपूर ने बेटे को कहा ‘शक्ति अस्त्र’
मां आम हो या खास हो, हर किसी को अपने बच्चों की कामयाबी पर फख्र होता है. दिग्गज फिल्म एक्ट्रेस नीतू कपूर भी अपने बेटे रणबीर कपूर की कामयाबी पर फूली नहीं समाती हैं. रणबीर के जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की हैं,जिसमें मां-बेटे बेहद खुश नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर कर नीतू सिंह ने बेहद इमोशनल कैप्शन लिखा- ‘ये आपके लिए,हमारे लिए माइल स्टोन रहा है !!! आपके पापा को मिस कर रही हूं, अगर वह होते तो सबसे खुश और फख्र महसूस करते. मुझे पूरी उम्मीद है कि वह वहां खुश हो रहे होंगे !!! हैप्पी बर्थडे लव यू द मोस्ट राणा. आप मेरी ‘शक्ति अस्त्र हो’. यही नही नीतू ने अपने बेटे को  ‘बेस्ट फ्रेंड’ और अपनी ताकत भी बताया.

ranbir kapoor, neetu kapoor

(फोटो साभार: neetu54/Instagram)

ये भी पढ़िए-आलिया भट्ट को मिली एक और बड़ी खुशखबरी, TIME 100 इम्पैक्ट अवॉर्ड के लिए चुनी गईं एक्ट्रेस

नीतू कपूर और रणबीर कपूर की इस बॉन्डिंग पर बहन रिद्धिमा कपूर ने प्यार जताया तो प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर डब्बू रतनानी समेत कई फैंस रणबीर को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.

Tags: Neetu Kapoor, Ranbir kapoor

Leave a Reply