Cinema

Ranbir Kapoor संग डूबी दिखीं Vaani Kapoor, तो लोगों ने दे डाली ऐसी सला


वाणी कपूर (Vaani Kapoor) ने अभी ज्यादा फिल्में नहीं की हैं. फिलहाल वो फिल्म ‘शमशेरा’ (Vaani Kapoor Shamshera) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. जिससे पहले उन्होंने अपने को-स्टार रणबीर कपूर (Vaani Kapoor Ranbir Kapoor) संग फोटोशूट करवाया है.

News Nation Bureau | Edited By : Pallavi Tripathi | Updated on: 13 Jul 2022, 05:05:23 PM

RANBIR KAPOOR VAANI KAPOOR

वाणी कपूर की ऐसी तस्वीरें वायरल (Photo Credit: Social Media)

नई दिल्ली:  

बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर (Vaani Kapoor) ने अभी ज्यादा फिल्में नहीं की हैं. फिलहाल वो फिल्म ‘शमशेरा’ (Vaani Kapoor Shamshera) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. जिसमें वो रणबीर कपूर (Vaani Kapoor Ranbir Kapoor) के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. फिल्म से पहले दोनों ने कई फोटोशूट (Vaani Kapoor Ranbir Kapoor photoshoot) करवाएं हैं. जिन तस्वीरों में वे एक-दूसरे के बेहद करीब दिखे हैं. आज हम उनकी इन्हीं तस्वीरों पर बात करने वाले हैं. जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स के भी तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. 


सबसे पहले बात उनकी पहली तस्वीर की करें, तो देखा जा सकता है कि वाणी ने जहां ब्लैक कलर का बेहद डीप नेक आउटफिट कैरी किया है. वहीं, रणबीर इस दौरान मरून कलर के कोट-पैंट में दिखाई दिए. उन्होंने इसके साथ शर्ट या टी-शर्ट कैरी नहीं किया है. दोनों ने बेहद कोजी होकर तस्वीरें खिंचाई.


दूसरे फोटोशूट में रणबीर कपूर कैजुअल आउटफिट में ईजी-ब्रिजी लुक लिए दिखाई दिए. जबकि वाणी ने डीप नेक स्लीवलेस टॉप के साथ ब्लैक कलर के शॉर्ट्स कैरी किए थे. तस्वीरों में दोनों एक-दूसरे में डूबे दिखाई पड़ रहे हैं. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. 


इन तस्वीरों में रणबीर और वाणी का लुक बिल्कुल एक-दूसरे से जुदा दिख रहा है. एक्टर ने प्रिंटेड शर्ट के साथ व्हाइट पैंट कैरी किया है. वहीं, वाणी पीच कलर के कटआउट ड्रेस में दिख रहीं हैं. यहां दोनों एक-दूसरे के काफी करीब दिख रहे हैं. 


इसके अलावा उनके लेटेस्ट फोटोशूट में देखा जा सकता है कि रणबीर ने ब्लैक कलर का वेलवेट कुर्ता कैरी किया है. और वाणी ने ग्रीन कलर की साड़ी स्टाइल की है. दोनों एक साथ पोज देते हुए काफी अच्छे दिख रहे हैं. को-स्टार्स की इन तस्वीरों पर कुछ लोग तो पॉजीटिव रिएक्शन दे रहे हैं. वहीं, कई लोगों ने वाणी को रणबीर से दूर रहने की सलाह दे डाली है. 





संबंधित लेख

First Published : 13 Jul 2022, 05:05:23 PM



For all the Latest Entertainment News, Bollywood News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.