मुंबई : एक्ट्रेस (Actress) तेजस्वी प्रकाश (Tejashwi Prakash) और एक्टर (Actor) करण कुंद्रा (Karan Kundrra) का नया रोमांटिक सॉन्ग ‘बारिश आई है’ रिलीज हो चुका है। इस गाने में तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के बीच लव केमिस्ट्री नजर आ रही है। वीडियो में बारिश के मौसम को भी दिखाया गया है। इस गाने को श्रेया घोषाल और स्टेबिन बेन ने अपनी आवाज से सजाया है। वहीं कुणाल वर्मा ने इस गाने के लिरिक्स को लिखा है और गाने को जावेद और मोहसिन ने मिलकर कंपोज किया है। ये गाना वीवायआरएल ओरिजिनल्स के यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम हो रहा है। इस गाने को अब तक 10 लाख से अधिक लोग देख चुके है। वहीं 151 हजार लोगों ने इस गाने को लाइक भी किया है।