मुंबई: बॉलीवुड में कई लोग अपनी किस्मत आजमाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। किसी को अभिनय के क्षेत्र में सफलता मिलती है तो किसी को निराशा। इन्हीं में से एक हैं एक्ट्रेस नीतू चंद्रा (Neetu Chandra)। अभिनेत्री नीतू ने साल 2005 में फिल्म ‘गरम मसाला’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उसके बाद अदाकारा बॉलीवुड के अलावा कई साउथ फिल्मों में दिखाई दी। लेकिन हैरानी की बात यह है कि वह बॉलीवुड में अपना नाम नहीं बना पाईं। नीतू ने हाल ही में खुलासा किया था कि एक बिजनेसमैन ने उन्हें उनकी पेड पत्नी बनने के लिए पैसे ऑफर किए थे।’
हंगामा से बात करते हुए क्ट्रेस नीतू चंद्रा ने बताया कि एक बड़े बिजनेसमैन ने मुझे पेड पत्नी बनने के लिए 25 लाख रुपए महीना ऑफर किया था। जिसके बाद मैं काफी हैरान रह गई थी।’ हालांकि नीतू ने इस ऑफर को ठुकरा दिया। नीतू अभी अविवाहित है।
यह भी पढ़ें
इंटरव्यू में नीतू ने खुलासा किया कि मैं इस समय गंभीर हालत में हूं। मेरे पास न पैसे थे और न काम। मेरी बेचैनी बढ़ गई थी। बॉलीवुड में इतना काम करने के बावजूद मेरे पास इस समय काम नहीं है और मैं बेकार बैठी हूं।’ वर्क फ्रंट की बात करें तो, ‘गरम मसाला’ फिल्म के बाद, नीतू ने ‘ट्रैफिक सिग्नल’, ‘वन टू थ्री’ और ‘ओय लकी लकी ओय’ में अभिनय किया था। ‘समथिंग लाइक लव’ उनकी आखिरी फिल्म थी।