Movie Review

Brahmastra | ‘ब्रह्मास्त्र’ के गाने ‘केसरिया’ को आलिया और रणबीर ने बताया अपना युगल गीत | Navabharat (नवभारत)


Brahmastra

Photo – Instagram

मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस (Actress) आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और एक्टर रणबीर कपूर ने रविवार को कहा कि ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन:शिवा’ उनके लिए कई कारणों से खास है। इस फिल्म का गाना ‘केसरिया’ उनके ऑफ स्क्रीन संबंधों को भी दर्शाता है। आलिया और रणबीर ने अप्रैल माह में विवाह किया था और दोनों अयान मुखर्जी की फिल्म में नजर आने वाले हैं। रविवार को फिल्म निर्मातों ने ‘केसरिया’ रिलीज किया।

इस गाने के जारी होने से पहले इंस्टाग्राम पर प्रश्न उत्तर सत्र में रणबीर कपूर ने कहा कि वह और आलिया हमेशा ‘युगल गीत’ के बारे में सोचते थे। उन्होंने कहा, ‘आलिया और मैंने इस बारे में बात की थी ‘हमारा गाना क्या है?’ इस पर आलिया भट्ट ने कहा, ‘यह बहुत अजीब बात है कि लंबे समय से उनका कोई गाना ही नहीं बना।’

यह भी पढ़ें

उन्होंने कहा, ‘अब हमारे पास केसरिया है और यह खास है।’ यह गाना हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड और मलयालम भाषा में भी जारी किया गया। इस गाने को वाराणसी में फिल्माया गया है। जिसमें काशी विश्वनाथ मंदिर के भी दृश्य हैं। यह फिल्म नौ सितंबर को रिलीज हो रही है। (एजेंसी)