मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) आमिर खान (Aamir Khan) की अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का नया गाना ‘तुर कलेयां’ आज रिलीज कर दिया गया है। इस गाने को अरिजीत सिंह, शादाब फरीदी और अल्तमश फरीदी ने अपनी आवाज से सजाया है। अमिताभ भट्टाचार्य ने इस गाने के लिरिक्स को लिखा है और प्रीतम ने म्यूजिक दिया है। ये गान भूषण कुमार की टी-सीरीज पर रिलीज किया गया है। इस गाने को अब तक दो लाख से अधिक लोग देख चुके है। वहीं 27 हजार लोगों को ये गाना काफी पसंद भी आया है। फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान के अलावा एक्ट्रेस कटरीना कैफ और मोना सिंह भी अपने अहम किरदार में है। ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।