ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) भले ही 48 साल के हो गए हैं लेकिन फिटनेस में नए नए एक्टर्स को भी मात देते रहते हैं. इतना ही नहीं अपने रिलेशनशिप को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. इन दिनों ऋतिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. एक्ट्रेस-सिंगर सबा आजाद (Saba Azad) के साथ अक्सर स्पॉट किए जाते हैं. अब खबर आ रही है कि सबा के साथ ऋतिक शादी करने जा रहे हैं.
ऋतिक रोशन ने खुशहाल शादीशुदा जिंदगी 14 साल सुजैन खान के साथ बिताने के बाद दोनों करीब 8 साल पहले अलग हो गए. हालांकि अलग होने के बावजूद दोनों अपने बच्चों ऋदान और ऋहान की खातिर एक दूसरे के साथ नजर आते हैं. हालांकि ऋतिक जहां सबा आजाद के साथ वहीं सुजैन खान अर्सलान गोनी के साथ अक्सर क्वालिटी टाइम बिताते नजर आते हैं. इतना ही नहीं सबा और सुजैन की अच्छी बॉन्डिंग है.
ऋतिक-सबा की शादी को लेकर क्या है प्लानिंग?
ऋतिक रोशन और सबा आजाद एक दूसरे के साथ स्पॉट किए जाते हैं. सोशल मीडिया पर दोनों एक दूसरे की तस्वीरों पर तारीफ करते रहते हैं. दोनों एक दूसरे के साथ खुश रहते हैं, हॉलीवुड पर साथ जाते हैं और कहा जा रहा है कि एक दूसरे को लेकर काफी सीरियस भी हैं. हालांकि एक्टर ने कभी सबा के साथ रिलेशनशिप को लेकर किसी तरह की ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं दिया है. शादी को लेकर ऋतिक की प्लानिंग के बारे में इंडिया टुडे की रिपोर्ट के हवाले से बताया गया है कि सबा और ऋतिक शादी करने की जल्दीबाजी में नहीं हैं. अभी एक दूसरे का साथ एन्जॉय कर रहे हैं.
सबा आजाद और ऋतिक रोशन एक साथ. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @sabazad)
ऋतिक की दूसरी शादी को लेकर भविष्यवाणी हो चुकी है
मीडिया रिपोर्ट की माने तो जाने माने दिवंगत ज्योतिषी बेजन दारूवाला ने ऋतिक रोशन को लेकर भविष्यवाणी किया था कि एक्टर की दूसरी शादी होगी. उन्होंने ये बात तब कही थी जब सुजैन के साथ उनका रिश्ता खत्म हुआ था. हालांकि अब तो बेजन दारूवाला दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनकी भविष्यवाणी सच होगी या नहीं ये तो आने वाले समय में साफ हो जाएगा. फिलहाल ना तो सबा ना ही ऋतिक की तरफ से ऐसी कोई हिंट दी गई है.
ये भी पढ़िए-सुजैन खान ने शेयर की अर्सलान गोनी संग रोमांटिक तस्वीर, कैलिफोर्निया से फैंस को दिया कपल गोल
ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही सैफ अली खान के साथ फिल्म ‘विक्रम वेधा’ में नजर आएंगे. ये फिल्म 30 सितंबर को थियेटर में रिलीज होने वाली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Hrithik Roshan, Sussanne Khan
FIRST PUBLISHED : July 20, 2022, 10:27 IST