हाइलाइट्स
कोलकाता में जन्मी त्रिधा चौधरी ने ‘आश्रम’ से पहले भी वेब सीरीज में दिखाई है अदाकारी
पढ़ाई, डांस और मॉडलिंग के रास्ते मनोरंजन की दुनिया में त्रिधा चौधरी ने दिखाया जलवा
मल्टी-टैलेंटेड…! अंग्रेजी का ये लफ्ज हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई कलाकारों के ऊपर फिट बैठता है. हाल ही में आई चर्चित वेब सीरीज ‘आश्रम’ से सुर्खियां बटोरने वाली ‘बबीता’ यानी त्रिधा चौधरी के लिए भी ये शब्द सटीक है. त्रिधा चौधरी, मॉडल हैं, डॉक्टर बनना भी चाहा था, जिसके लिए कोशिश भी की. वह न हो सका, तो माइक्रोबायोलॉजिस्ट बन गईं. …और अब कामयाब एक्ट्रेस. पर्दे पर आने का शौक कहें या इस पेशे की चाहत, कॉलेज के दिनों से मॉडलिंग शुरू कर दी थी, तो कैमरे के सामने रहना आदत ही बना लिया.
न्यूज 18 ने त्रिधा से उनके बारे, उनकी जिंदगी के बारे में विस्तार से बातचीत की. त्रिधा बताती हैं, ‘मेरे नाना चाहते थे कि मैं डॉक्टर बनूं, मगर ऐसा हो न सका. फिर मेरी कोशिश रही कि मेडिकल न सही, उससे जुड़े पेशे में ही आ जाऊं. इसलिए मैंने माइक्रोबायोलॉजी में ग्रेजुएशन किया. कॉलेज के दौरान ही मॉडलिंग का शौक चढ़ा, जो अब एक्ट्रेस के रूप में सबके सामने आया है.’ इस बातचीत के दौरान आश्रम की बबीता यानी त्रिधा चौधरी ने कई राज खोले. आप भी पढ़िए यह बातचीत…
Tridha Choudhury: घरवाले बनाना चाहते थे डॉक्टर.
कोलकाता की त्रिधा
त्रिधा चौधरी बताती हैं, मेरा जन्म पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुआ था. शुरुआती पढ़ाई कोलकाता के ही एमपी बिड़ला फाउंडेशन हायर सेकंडरी स्कूल से हुई. इसके बाद आगे मैंने माइक्रोबॉयलॉजी में एडमिशन लिया और ग्रेजुएट हुई. कैमरे के सामने आने की ख्वाहिश बचपन से ही थी, लेकिन घरवालों के मन में कुछ और ख्वाब थे. नाना चाहते थे कि मैं डॉक्टर बनूं, मगर मेरी दिलचस्पी स्किन-स्टडीज में थी. इसलिए मेडिकल में न जा सकी तो माइक्रोबायोलॉजी के कोर्स में एडमिशन ले लिया. त्रिधा कहती हैं- आज मैं भले ही एक्ट्रेस बन चुकी हूं, लेकिन स्किन-स्टडीज के प्रति दिलचस्पी कम नहीं हुई है. इसके बारे में हमेशा कुछ न कुछ जानकारी जुटाती रहती हूं. भविष्य में अगर मौका मिला तो इस क्षेत्र में जरूर काम करूंगी.
Tridha Choudhury: त्रिधा चौधरी कई दूसरी वेब सीरीज में भी काम कर रही हैं.
ब्यूटी कॉन्टेस्ट ने बदली दुनिया
त्रिधा को बचपन से ही डांस का शौक है. वह ओडिसी डांस की एक्सपर्ट हैं. मगर अपने करियर में कामयाबी का श्रेय वह मॉडलिंग और उससे जुड़े ब्यूटी कॉन्टेस्ट को देती हैं. त्रिधा कहती हैं- ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने मेरे लिए टर्निंग प्वाइंट सरीखा रहा है. फिल्मों या मनोरंजन की दुनिया में आने का आधार यही कॉन्टेस्ट बने. स्कूल-कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ही त्रिधा ने ब्यूटी कॉन्टेस्ट में शिरकत करना शुरू कर दिया था. वह बताती हैं कि इन्हीं प्रतियोगिताओं से जरिये वह अभिनय की दुनिया से वाकिफ हुई और धीरे-धीरे उनका रुझान रुपहले पर्दे की तरफ होता चला गया.
Tridha Choudhury: अब कामयाब एक्ट्रेस बन गईं हैं त्रिधा चौधरी.
फिल्म, टेलीविजन और वेब सीरीज
त्रिधा चौधरी की अभिनय की दुनिया का पहला पड़ाव एक बांग्ला फिल्म रही. वह बताती हैं- पहली बार वर्ष 2013 में श्रीजीत मुखर्जी की फिल्म ‘मिस्वर राहस्यो’ (Mishawr Rawhoshyo) में काम करने का मौका मिला. यह मेरे लिए बड़ा मौका था. इसके बाद 2016 में स्टार चैनल पर आने वाले धारावाहिक ‘दहलीज’ ने त्रिधा का परिचय टेलीविजन की दुनिया से कराया. इसके बाद रास्ते खुलते चले गए. त्रिधा कहती हैं- ‘आश्रम’ से पहले भी उन्होंने वेब सीरीज में काम किया है. इसका नाम था ‘स्पॉटलाइट’. इसी सीरीज के बाद उन्हें बॉलीवुड के जाने-माने निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा की ‘आश्रम’ मिली. ‘आश्रम’ की बबीता का रोल, उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुआ. वह कहती हैं- इस सीरीज के बाद अब और कई वेब सीरीज मेरे हाथ में है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 21, 2022, 14:08 IST