आज सुबह अभिनेता शेखर सुमन ने राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की तबीयत के बारे में जानकारी दी है.
Raju Srivastava (Photo Credit: Social Media)
नई दिल्ली :
राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) कौन हैं ये बताने की किसी को जरूरत नहीं है. वो एक मशहूर कॉमेडियन और एक बेहतर इंसान है. उन्होंने सफलता हासिल करने के लिए बहुत मेहनत की है. वो किसी और के पहचान के मोहताज नहीं है. आज वो किस हालत में हैं इससे हर कोई वाकिफ है. दरअसल, राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) को जिम में वर्कआउट करने के दौरान हार्ट अटैक आ गया था, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स (AIIMS) हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था. अभी तक उन्हें होश तक नहीं आया है. इसके साथ ही उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया है. लेकिन अभिनेता शेखर सुमन का कहना है कि राजू श्रीवास्तव की हालत अभी स्थिर है डॉक्टर्स अपनी नजर बनाए हुए हैं.
यह भी जानिए – नए सीजन के साथ लौट रहे हैं Kapil Sharma, सामने आया नया लुक
आपको बताते चलें कि आज सुबह अभिनेता शेखर सुमन ने राजू की तबीयत के बारे में जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर के कहा है कि राजू के परिवार के मुताबिक राजू की स्थिति बेहतर हुई है. उनके सारे अंग सामान्य तौर पर काम कर रहे हैं. हालांकि अभी भी वो होश में नहीं आए हैं. डॉक्टरों ने कहा है कि वो तेज़ी से ठीक हो रहे हैं. उनका ट्वीट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) के फैंस उनके इस ट्वीट पर अपना रिएक्शन देते हुए उनके (Raju Srivastav) स्वास्थ होने की कामना कर रहे हैं.
संबंधित लेख
First Published : 21 Aug 2022, 04:12:55 PM