बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बहन सबा अली खान (Saba Ali Khan) भले ही बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर रहती हैं लेकिन वह सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं. वह आये दिन फैंस के गॉसिप्स के लिए कुछ नया लाती रहती हैं. हाल ही में सबा ने सैफ की एक बचपन की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है और सैफ की यह पुरानी तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. सबा ने लिखा, ‘मैं सोच रही हूं कि क्या वह मां के फेवरेट थे? जहां कई फैंस ने उनके पोस्ट पर दिल के इमोजीस कमेंट कर रहे हैं. वहीं एक फैन ने कमेंट किया कि सैफ अली खान बचपन में अपने बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) की तरह दिखते थे.
सैफ की बचपन की उम्र का फैंस लगा रहे अंदाजा
सबा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर सैफ और अपनी मां शर्मिला टैगोर की तस्वीर बिना तारीख के मेंशन किए शेयर की, जिस वजह से फैंस सैफ की उम्र का अंदाजा लगा रहे हैं. सैफ तस्वीर में अपनी मां के गोद में सिर रख कर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो में सैफ की उम्र लगभग तैमूर अली खान जितनी 5 वर्ष ही होगी. सैफ और उनकी मां शर्मिला एक साथ पोज देते हुए कैमरे की तरफ देख रहे है. शर्मिला फोटो में एक हाथ सैफ के गले मे डाले हुए हैं, वही दूसरे हाथ से सैफ के बालों को बड़े ही प्यार से सहलाती हुई दिख रही हैं.
तैमूर अपने पिता सैफ की तरह दिखते है फोटो का साभार-instagram@sabapataudi
यूजर्स ने कमेंट किया की तैमूर अपने पिता की तरह दिखते है
सबा अली खान ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “दोनों… मैं हैरान होती अगर वह फेवरेट हैं तो? आप क्या सोचते हैं? बेटे और बेटियां.. सभी मां ये जानती होंगी… मैं निश्चित हूं… हमेशा की तरह..” एक इंस्टाग्राम यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा, “यह फोटो मेरी सबसे पसंदीदा है, एक सफ्ताह बाकी है जन्मदिन में सैफू के.” वही दूसरे यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा, “बेटे ज्यादातर हर मां के पसंदीदा होते हैं, लेकिन बेटियों का अपना अलग स्थान होता है.” एक अन्य यूजर्स ने कमेंट किया कि तैमूर हूबहू अपने पिता की तरह दिखते है.
सैफ अली खान के चार बच्चे है जिसमें तीन बेटे और एक बेटी है
एक्ट्रेस करीना कपूर और सैफ अली खान के बड़े बेटे तैमूर अली खान का जन्म दिसंबर 2016 में हुआ था. दोनों ने फरवरी 2021 में अपने दूसरे बेटे जहांगीर अली खान का स्वागत किया था. सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह से दो बच्चे और हैं. बेटी सारा अली खान और बेटा इब्राहिम अली खान. सारा अली खान जो की बॉलीवुड में अपना एक मुकाम हासिल कर सफल एक्ट्रेस बन चुकी हैं. वहीं, इब्राहिम फिल्म डायरेक्टर करण जौहर के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bollywood, Kareena kapoor, Saif ali khan, Sharmila Tagore
FIRST PUBLISHED : August 09, 2022, 14:18 IST