एक्टर संतोष शुक्ला (Santosh Shukla) ने हाल ही में हुए इंटरव्यू के दौरान कहा कि वो देश की सेवा करना चाहते थे. उन्हें सेना में भर्ती होना था. हालांकि उनका यह सपना अधूरा रह गया .
Santosh Shukla (Photo Credit: Social Media)
नई दिल्ली :
‘जय हो’ और ‘दबंग 3’ जैसी बड़ी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जितने वाले एक्टर संतोष शुक्ला (Santosh Shukla) अपनी शानदार एक्टिंग को लेकर खूब सुर्खियों में रहे हैं. उनके किरदार को लोगों ने हमेशा प्यार दिया है. हाल ही में एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने फिल्मी करियर को लेकर काफी खुलासे किए हैं. दरअसल, एक्टर ने अपने ड्रीम का जिक्र करते हुए लोगों के साथ शेयर किया कि वो देश की सेवा करना चाहते थे. उन्हें सेना में भर्ती होना था. हालांकि उनका यह सपना अधूरा रह गया लेकिन वो फिल्मों के जरिए अपने उन सपनों को जीते हैं.
यह भी जानिए – 75th Independence Day : इन देशभक्ति गानों को सुनकर आज भी लोग हा जाते हैं भावुक
आपको बताते चलें कि एक्टर संतोष शुक्ला (Santosh Shukla) ने हाल ही में हुए इंटरव्यू के दौरान कहा कि ‘एक किशोर के रूप में जब मैंने बॉर्डर (1997) देखी, तो मैं भारतीय सेना में शामिल होने के लिए बहुत उत्सुक था. मैंने सीखा कि हमारे लिए राष्ट्र से ऊपर कुछ भी नहीं होना चाहिए. हमने अतीत में देखा है कि जब हमारे देश के लिए कुछ करने की बात आती है, तो हम सभी एकजुट हो जाते हैं, चाहे बाकी सब कुछ भी हो.’
अपने फिल्मी करियर का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया, ‘फिल्मों से लगाव था ही और खुद को परदे पे देखे की चाहत थी. इसलिए मैंने फुलटाइम करियर के रूप में अभिनय करने का फैसला किया. एक कलाकार होने के नाते, मैं मनोरंजन के माध्यम से अपने देश की सेवा करने का सपना जी रहा हूं. मुझे अपनी लखनऊ यात्राओं के दौरान अभी भी छावनी क्षेत्र में ड्राइविंग का आनंद मिलता है. मेरा मानना है कि बिना वर्दी के भी हम अपने देश की हर संभव मदद करने की पूरी कोशिश कर सकते हैं.’
संबंधित लेख
First Published : 15 Aug 2022, 09:01:03 AM