Cinema

अक्षय कुमार ने फिल्मों के न चलने के पीछे मानी अपनी गलती, बोले- ‘बदलाव की जरूरत है’


CuttPutlli Trailer Lauch: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्म ‘कठपुतली’ (CuttPutlli) का ट्रेलर शनिवार 20 अगस्त को रिलीज कर दिया गया है. फिल्म निर्माताओं ने शनिवार को मुंबई में एक मेगा ट्रेलर लॉन्च इवेंट का आयोजन किया, जिसमें कठपुतली की ट्रेलर रिलीज किया गया. इस दौरान अक्षय कुमार के साथ रकुल प्रीत सिंह, सरगुन मेहता, चंद्रचूर सिंह और जैकी भगनानी भी स्टेज शेयर करते दिखे. यहां अक्षय कुमार ने अपनी पिछली कुछ फिल्मों की असफलता पर भी रिएक्शन दिया.

लॉन्च इवेंट के दौरान अक्षय कुमार ने कहा कि, यह उनकी गलती है जो उनकी पिछली कुछ फिल्में खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही हैं. अक्षय ने फिल्मों की असफलता के बारे में बात करते हुए कहा – ‘ये मेरी गलती है जो फिल्में सही प्रदर्शन नहीं कर रही हैं.’ साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि- ‘उन्हें कुछ बदलाव करने और यह समझने की जरूरत है कि दर्शक क्या देखना चाहते हैं.’

अपनी पिछली कुछ फिल्मों के बारे में बात करते हुए अक्षय कुमार कहते हैं- ‘फिल्में नहीं चल पा रही हैं, यह हमारी गलती है, मेरी गलती है. मुझे बदलाव करने की जरूरत है. यह समझना है कि दर्शक क्या चाहते हैं. इसके लिए किसी और को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है.’ बता दें, अभिनेता की पिछली तीन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाईं. यहां तक कि उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘रक्षा बंधन’ को भी सोशल मीडिया पर बॉयकॉट ट्रेंड का सामना करना पड़ा था.

मीडिया से बातचीत के दौरान जब अक्षय कुमार से पूछा गया कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की असफलता के चलते क्या वह ओटीटी पर अपने प्रोजेक्ट्स लेकर आ रहे हैं. अक्षय ने जवाब में कहा- ‘यह सुरक्षित नहीं है, लोगों को यह बताना जरूरी है कि वह ट्रेलर पसंद कर रहे हैं या नहीं. कुछ भी सुरक्षित नहीं है. ओटीटी पर भी लोग इसे देख रहे हैं. मीडिया देख रहा है, आलोचक देख रहे हैं सबसे महत्वपूर्ण दर्शक इसे देख रहे हैं. इसलिए सुरक्षित स्थान बनाने जैसा कुछ भी नहीं है. आपको कड़ी मेहनत करना होगा.’

Tags: Akshay kumar, Bollywood, Bollywood news