सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और आनंद आहूजा एक बेबी बॉय के पेरेंट बन गए हैं. कपल ने 20 अगस्त को अपने पहले बेबी का वेलकम किया. दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बेबी बॉय होने की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की. इससे पहले नीतू कपूर ने सोनम के मां बनने की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की. इसके बाद से फैंस लगातार सोनम और आनंद को बधाई देने लगे. सोनम ने बेबी के जन्म की घोषणा करते हुए एक नोट भी शेयर किया.
सोनम कपूर ने अपने नोट में लिखा, “20.08.2022 को, हमने अपने खूबसूरत बच्चे का इस दुनिया में खुले दिल से स्वागत किया. इस यात्रा में हमारा साथ देने वाले सभी डॉक्टर्स, नर्सों, दोस्तों और परिवार को धन्यवाद. यह केवल शुरुआत है, लेकिन हम जानते हैं कि हमारा जीवन हमेशा के लिए बदल गया है – सोनम और आनंद.”
सोनम कपूर ने फैंस से शेयर की खुशखबरी. (फोटो साभारः Instagram @sonamkapoor)
सोनम ने वोग मैगजीन के लिए करवाया फोटोशूट
इसके थोड़ी देर बाद सोनम कपूर ने वोग मैगजीन के कवर पेज को शेयर करते हुए बताया कि बेबी होने के बाद उनकी प्राथमिकताएं बदल गई हैं. सोनम ने मैगजीन के लिए बेबी बंप के साथ फोटोशूट करवाया. इसमें उनका बेबी बंप दिख रहा है. वह अपने बेबी बंप को बड़े ही प्यार से पकड़े हुए नजर आ रही हैं और फोटो के लिए पोज देते दिख रही हैं.
वोग मैगजीन के कवर पेज पर सोनम कपूर. (फोटो साभारः Instagram @sonamkapoor)
ये था सोनम का स्वार्थी फैसला
इसके कैप्शन में वोग इंडिया ने सोनम कपूर को टैग करते हुए उनके एक बयान को कैप्शन में लिखा है. सोनम ने अपने बयान में कहा, “प्राथमिकताएं बदलती हैं और मुझे लगता है कि बच्चा मेरा हो जाएगा. सच तो यह है कि उसने (बेबी) इस दुनिया में आना ही नहीं चुना. हमने उसे यहां लाने का फैसला किया है, इसलिए यह एक बहुत ही स्वार्थी फैसला है.”
KWK 7: अर्जुन कपूर को लेकर सोनम कपूर ने किया शॉकिंग खुलासा
मार्च में फैंस को दी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी
बता दें, सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने मार्च 2022 में सोशल मीडिया पर कुछ स्टनिंग फोटोज के साथ अपनी प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट किया था. तब से सोनम ने लगातार फैंस को प्रेग्नेंसी के अपने सफर की झलकियां दिखा रही हैं. बात करें वर्कफ्रंट की, तो सोनम को आखिरी बार ‘एके वर्सेज एके’ में दिखाई दी थीं. उन्हें आखिरी बार बड़े पर्दे पर ‘द जोया फैक्टर’ में देखा गया था. वह अगली बार क्राइम थ्रिलर ‘ब्लाइंड’ में नजर आएंगी, जो ओटीटी पर आएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Sonam kapoor
FIRST PUBLISHED : August 21, 2022, 09:53 IST