मुंबई : साउथ (South) सुपरस्टार (Superstar) विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) की स्टारर फिल्म ‘लाइगर’ को देखने के लिए फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं स्टार्स भी इस फिल्म को लेकर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। अभिनेता अपनी इस फिल्म का जोरदार प्रमोशन भी कर रहे हैं। इस फिल्म को सेंसर बोर्ड से यूए सर्टिफिकेट भी मिल चुका है। जो किसी भी फिल्म के रिलीज से पहले बेहद जरूरी होता है। सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म की खूब प्रशंसा भी की साथ ही विजय देवरकोंडा की एक्टिंग भी उन्हें काफी पसंद आईं।
वहीं अब इस फिल्म को लेकर एक और अच्छी खबर सामने आई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के इंटीमेट सीन्स पर भी सेंसर बोर्ड ने कैंची नहीं चलाई है सिर्फ कुछ डायलॉग्स पर आपत्ति जताते हुए उन्हें म्यूट और रिप्लेस करने को कहा है। इस फिल्म के एक्शन सीन में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म के कुछ डायलॉग्स जैसे ‘लीजेंड तेरा चमचा है या तू उसका चमचा है’ से रिप्लेस किया है और ‘साइकिल ठोको’ शब्द को म्यूट कर दिया गया है। वहीं इस फिल्म में और छह जगहों पर कई शब्दों को म्यूट करवा दिया गया है।
यह भी पढ़ें
इस फिल्म में अपशब्द की श्रेणी आ सकने वाले सभी शब्दों को म्यूट या रिप्लेस कर दिया गया है, लेकिन इस फिल्म में किसी भी सीन को काटा या हटाया नहीं गया है। सेंसर बोर्ड के मुताबिक इस फिल्म का रन टाइम 2 घंटे 20 मिनट हैं। गौरतलब है कि इस फिल्म में विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे के अलावा एक्ट्रेस राम्या कृष्णन भी अपने मुख्य किरदार में हैं। जो एक्टर के मां का रोल कर रही हैं, वहीं फिल्म में माइक टायसन भी कैमियो की भूमिका में नजर आएंगे। पुरी जगन्नाथ द्वारा निर्देशित फिल्म ‘लाइगर’ 25 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।